चार्ज क्या है 1. चार ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे. 2. डेबिट card का जो renewal उसके लिए आपको 150Rs card के देने होंगे. 3. और अगर आप कार्ड को रिप्लेस करते हो तो कार्ड कभी भी खो जाता है तो 350Rs का चार्ज आपको देना होगा, 4. आप इसके बाद एक नया कार्ड बनवा सकते हो.
Axis Bank Zero Balance Account Benefits क्या है 1. सबसे पहला जो benefits है वह यह है कि अगर आप Filpkart या Amazone कोई भी शॉपिंग करते हो तो वह आपको 10% का कैशबैक देता है. 2. किसी के साथ अगर आप Zomato, Flipkart आर्डर करते हो तो यहां पर आपको 35% कैशबैक मिलेगा. 3. इसी के साथ आपको एक डेबिट कार्ड मिलेगा उससे जो भी आप Spend करोगे उस पर भी आप सभी को 1% का कैशबैक मिलेगा.
IDFC BANK Zero Balance 1. इसमें आप एटीएम से 25 हजार रुपए निकाल सकते हो. 2. इसमें आप 1लाख तक की शॉपिंग कर सकते हो. 3. इसमें आपको परसनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिलेगा जोकि 2लाख तक का है. 4. इसमें आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगाया जाएगा.