WPL: UPW vs MIW Full Highlight:मुंबई इंडियंस विमेंस कि टूर्नामेंट मे लगातार चौथी जीत, गुजरात जायँट्स को 8 विकेट से हराया
विमेंस प्रीमियर लीग का 10 वा मुकाबला यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहाँ यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स विमेंस ने निर्धारित 20 ओवरो मे 6 विकेट खोकर 159 रन बनाये।
जवाब मे 160 रनो के इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजो ने 17.3 ओवरो मे 2 विकेट खोकर 164 रन बना दिये और इस तरह मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यूपी वारियर्स का प्रदर्शन
यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन ओपनर बल्लेबाज देविका वैद्या दूसरे ओवर कि आखिरी गेंद पर अपने निजी स्कोर 6 रनो पर आउट हो गयी, टीम कि ओर से सबसे अधिक रन कप्तान अलिसा हेली ने 46 गेंदों पर 58 रन बनाये इसके अतिरिक्त किरन निवगारे ने 17 रन,ताहिला मकग्रेथ ने 50 रन, सोफी इक्लेस्टोन 1 रन, दीप्ती वर्मा ने 7 रन और सिमरन शेख ने नाबाद 9 व श्वेता सेहरावत ने भी नाबाद 2 रन बनाये जिसकी मदद से यूपी वारियर्स विमेंस ने 159 रनो का लक्ष्य मुंबई इंडियंस विमेंस को दिया।
वही गेन्दबाजी मे गुजरात के बॉलर कुछ खास कमाल कर नहीं पाए यूपी वारियर्स के गेंदबाज मुंबई के सिर्फ दो बल्लेबाजो को आउट कर पाए मैच मे यूपी वारियर्स कि तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी एक्लेस्टोन को 1-1 विकेट प्राप्त हुए।
मुंबई इंडियंस विमेंस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस विमेंस को इस मैच मे यूपी वारियर्स ने पहले गेन्दबाजी करने का न्योता दिया जिसको मुंबई के गेन्दबाजो ने भली भाटी स्वीकर करते हुए शानदार बोलिंग कि और पूरी टीम को 159 रनो पर रोक लिया। मुंबई कि तरफ से सबसे अधिक विकेट सायका इशाक को 3 विकेट मिले इसके अलावा आमेलिया केर को 2 विकेट और हेली मैथयूज को 1 सफलता प्राप्त हुयी और इस तरह 159 रन पर गुजरात को रोक लिया।
वही मुंबई कि बल्लेबाजी कि बात करें तो वह और भी अधिक शानदार रही मुंबई कि ओर से सबसे अधिक रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों पर नाबाद 53 रनो कि पारी खेली उनके साथ नेट ब्रन्ट ने भी 31 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाये सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने 42 रन और हेली मेथयूज ने 12 रन बनाकर मैच को मुंबई इंडियंस कि झोली मे डाल दिया।

टूर्नामेंट मे लगातार चौथी जीत
इसी मैच मे जीत के साथ मुंबई इंडियंस विमेंस ने इस टूर्नामेंट मे जीत का चौका लगा दिया है, वह टूर्नामेंट मे पहली ऐसी टीम है जिसने सभी टीमों के खिलाफ जीत हासिल कर ली है, इससे पहले मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायँट्स और आरसीबी विमेंस के खिलाफ जीत दर्ज कि है, इसी जीत के साथ मुंबई इंडियंस के पॉइंट्स मे 8 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर अपनी जगह कायम किये हुए है।
मैन ऑफ़ थे मैच
मुंबई इंडियंस कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच मे 53 रनो कि नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का देखने को मिला, इसी वजह कौर को इस मैच मे मैन ऑफ़ दीं मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया।
दोनों टीमों कि प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस विमेंस XI:यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
यूपी वारियर्स विमेंस XI:देविका वैद्य, एलिसा हीली (c & wk), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
भारत कैसे पहुँचेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे, जानिए क्या है पूरा फोर्मूला
cricket – click here