SSC Requirement 2023: SSC मे निकली पोस्ट XI पदों पर 5369 भर्तियां, जाने क्या है आवेदन करने की अंतिम तिथि

Emka News
4 Min Read
SSC GD Result

SSC Requirement 2023: SSC मे निकली पोस्ट XI पदों पर 5369 भर्तियां, जाने क्या है आवेदन करने की अंतिम तिथि

inline single

SSC Requirement 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है युवाओं के लिये एक और खुशखबरी है,स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पोस्ट XI के 5369 खाली पदों पर विभाग ने बम्फर भर्तियां निकाली है।

जिसके लिए आवेदन 6 मार्च से शुरु हो चुके है। जो भी उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है वह SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 27 मार्च 2023 से पहले कर दें। SSC XI से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक जरूर बने रहे।

SSC Requirement 2023

संगठन कर्मचारी चयन आयोग 
पद SSC पोस्ट XI
आवेदन करने का प्रकार ऑनलाइन 
नौकरी का वर्ग सरकारी 
कुल खाली पद 5369
स्थान भारत 
आधिकारिक वेबसाइट   “ssc.nic.in”
SSC Rescruitment 2023

महत्वपूर्ण तारीखे

  • SSC पोस्ट XI के लिए आवेदन 6 मार्च 2023 से शुरु हो गए है।
  • SSC पोस्ट XI के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2023 है।
  • SSC पोस्ट XI की परीक्षायें जुलाई के माह से प्रारभ होंगी।

जरुरी योग्यताएं

SSC मे आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त किस सरकारी या प्राइवेट संस्था से 10 या 12 पास होना आवश्यक है। 10 पास कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते है।

inline single
SSC Requirement 2023
SSC Requirement 2023

आयु सीमा

SSC मे आवेदन के लिए आयु सीमाये अलग अलग वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए अलग अलग है, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल रखी गयी है।

जबकि अन्य रिजर्व वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी हुयी है. अनुसूचीत जाति और अनुसूचित जनजाति के के उम्मीदवारो के लिए 5 साल तक छूट और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 साल तक की छूट का प्रावधान है।

inline single

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रूपये आवेदन शुल्क के रूप मे देने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार निःशुल्क इसके लिए आवेदन कर सकते है।

आवेदन शुल्क को आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और SBI ई- चलान ऑफलाइन मोड मे ही भर सकते है।

inline single

चयन का आधार

उम्मीदवार का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर होगा, जिसको पूरा करने के लिए 60 मिनिट का समय कैंडिडेट्स को दिया जायेगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की कटौती भी की जावेगी।

वेतन

SSC पोस्ट XI मे चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 34 हजार 500 से 68 हजार 900 तक वेतन दिया जायेगा।

inline single

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको SSC कक ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना है।
  • इसके बाद न्यू रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आपको सहेज लेना है।
  • अब लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड दर्ज कर देना है।
  • आगे आपके सामने नया ऑप्शन खुलेगा और अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करके, सभी व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क को भर देना है और सबमिट किये फॉर्म का आपको एक प्रिंट अपने पास रख लेना है।
  • अब आप SSC मे अप्लाई कर चुके होंगे, जिसका मैसेज आपको रजिस्टर नम्बर पर आ जायेगा।

(Requirement) CRPF मे कांस्टेबल के 9000 से अधिक पदो पर निकली भर्ती, जानिए क्या होंगी सिलेक्शन के लिए शर्ते

Mukhymantri Khet Sadak Yojana 2023

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment