SBI Online Account कैसे खोलें घर बैठे फुल प्रोसेस 2023

Emka News
8 Min Read
SBI Online Account कैसे खोलें घर बैठे फुल प्रोसेस 2023

SBI Online Account कैसे खोलें घर बैठे फुल प्रोसेस 2023 नमस्कार दोस्तों हमारी इस website मैं आपका स्वागत है दोस्तों आप sbi bank का account खाता खोलना तो जानते ही होंगे लेकिन आज हम इस website के माध्यम से आपको घर बैठे ही online हम sbi का आकउंट खोल कर बताएंगे बो भी फुल KYC के साथ,

inline single

SBI Online Account कैसे खोलें घर बैठे फुल प्रोसेस 2023

दोस्तों आप सबको, सबसे पहले आप अपने मोबाइल में playstore से Yono Sbi का app install कर लीजिए इसके बाद हम आपको step by step account को open करके बताते है तो चलिए शुरू करते है

SBI Online Account कैसे खोलें घर बैठे फुल प्रोसेस 2023
SBI Online Account कैसे खोलें घर बैठे फुल प्रोसेस 2023
  1. सबसे पहले आपको app install करने के बाद आप उस app को Open कर लीजिए.
  2. app ओपन करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे.
  3. पहला ऑप्शन आपका यह होगा की आप पहले से ही sbi के exsiting customer हो या फिर sbi के new custmor हो.
  4. दोस्तों हमें एक नया sbi bank आकउंट चालू करने के लिए हमने new to sbi पर क्लिक करना होगा.
  5. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे.
  6. आपको उन ऑप्शन में एक ऑप्शन open Savings account होगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  7. अब आपको next step में आपसे online sbi account खोलना चाहते हो या ब्रांच में जा कर खोलना चाहते हो.
  8. दोस्तों हमें घर बैठे अकाउंट खोलना है तो हम without branch visit बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  9. अब उसके बाद अपने account type chose करने को बोला जाता है जिसमे की आप video kyc के माध्यम से account खोल सकते है.
  10. इसमें आपको किसी भी तरह का balance रखने की जरुरत नहीं है ओर आपको maximum लिमिट रख सकते हो.
  11. निचे की तरफ आपको एक सैलरी account का ऑप्शन भी मिल जाता है.
  12. तो आपको इसको छोड़ देना है ओर ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ओर submate करना है
  13. Next आपके सामने फॉर्म को फील करने के लिए आपके सने दो ऑप्शन आएंगे.
  14. जिसमे आपको पहला ऑप्शन start a new application का ओर दूसरा ऑप्शन अगर आप किसी भी Error का सामना करते तो आपको resume application का ऑप्शन भी मिल जाता है
  15. तो हमें पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  16. Next में आप जैसे ही क्लिक करते ही आपकी एप्लीकेशन स्टार्ट हो जाएंगी.
  17. Next दोस्तों हमें एप्लीकेशन में कोई भी डिटेल फील करने की जरूरत नहीं है.
  18.  दोस्तों आपको उसी के नीचे एक ऑप्शन my employe is not listed पर क्लिक करना है.
  19.  अब आपको next पर क्लिक करते जाना है.
  20.  Next option मैं आपको फुल KYC का एक ऑप्शन मिल जाता है
  21.  आपको इसमें एक डेबिट कार्ड भी मिलेगा.
  22.  दोस्तों उसी के नीचे आपको एक ऑप्शन I am letrit able to sine का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  23.  और आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर डालने को बोलेगा.
  24.  आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना और नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
  25.  उसी के नीचे आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है.
  26.  इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाली होगी उस पर एक one टाइम पासवर्ड जाएगा वेरीफाई करने के लिए.
  27.  आपको उस पासवर्ड को फिल करना है
  28.  आपको मोबाइल वाले ऑप्शन पर मोबाइल का otp और ईमेल वाले ऑप्शन पर ईमेल का otp भी डालना है.
  29.  इसके बाद आपके सामने पासवर्ड बनाने के लिए एक ऑप्शन खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी पसंद का पासवर्ड बना लेना है.
  30.  इसके बाद आपको उसी के नीचे security quction मिलगा जिसमे आपसे क्वेश्चन पूछेगा आपको उस क्वेश्चन को टाइप कर लेना और उसका सही आंसर देना है.
  31.  इसके बाद आपको फॉरगेट पासवर्ड का एक ऑप्शन मिल जाता है.
  32.  इसके बाद आपके सामने एक और ऑप्शन खोलकर आएगा जिसमें आप को टिक करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
  33.  इसके बाद आपके सामने पर्सनल डिटेल्स का एक ऑप्शन आएगा जिस पर आप को टिक करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है .
  34.  इसके बाद आपसे आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालने को बोलेगा.
  35.  आपको अपना आधार नंबर है वर्चुअल आईडी डाल देना और नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
  36.  अगर आप आधार नंबर डालते हो तो आधार में जो मोबाइल नंबर है उस पर एक otp जाएगा.
  37.  वह otp आप सबको वहां फिल करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है.
  38.  इसके बाद आपसे आपका पता पूछेगा तो आपको अपना पता डाल देना है.
  39.  इसके बाद आपको निचे प्रेजेंट ऐड्रेस डालने को बोलेगा आपका अपना प्रेजेंट एड्रेस डाल देना है next पर click करना है 
  40.  इसके बाद आपसे आपका पैन नंबर पूछेगा तो आपको पैन नंबर डाल देना है.
  41.  इसके बाद आपसे कुछ additional details पूछगा आपको अपनी qualification डाल देना है.
  42.  इसके बाद आपसे आपके captions पूछेगा तो आपको अपना कैप्शंस डाल देना है.
  43.  इसके बाद आपके सामने एनुअल इनकम का एक ऑप्शन आएगा जिसमें आप जितना भी सालाना कमाते हैं आपको वहां डाल देना.
  44.  इसके बाद आपसे आपकी कैटेगरी पूछेगा तो आपकी जो भी कैटेगरी है आपको वहां डाल देना.
  45.  इसके बाद आपसे आपकी नॉमिनी का डिटेल्स पूछेगा आपको अपने नॉमिनी की डिटेल से डाल देना है.
  46.  इसके बाद आपके सामने  फिजिकल ब्रांच का एक ऑप्शन आएगा जिसमें की अगर कभी आपको ब्रांच जाने की जरूरत पड़े तो आप बहा जा सकते है.
  47.  आपको अपने घर के पास वाली ब्रांच का नाम डाल देना.
  48.  इसके बाद आपसे कुछ term and condition पूछे जाएंगे तो आपको उसको पढ़ना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  49.  इसके बाद आपके मोबाइल में एक फ़ाइनल ओटीपी जाएगा.
  50.  आपको वहां वो ओटीपी डाल देना है.
  51.  इसके बाद आपसे आपका डेबिट कार्ड का नाम पूछा जाएगा जो भी आपके घर के पते पर जिस नाम से डेबिट कार्ड बनवाना चाहते वह बो डाल दे.
  52.  इसके बाद आपका फोन सक्सेस हो जाएगा और वीडियो केवाईसी चालू हो जाएगी
  53.  आपको वीडियो केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड पास में रखना जरूरी है.
  54.  बीडी केवाईसी पूरी होने के बाद आपका काम पूरी तरह से खुल जाएगा.

Sbi Whatsapp Banking चालू कैसे करें ?

Sbi Net Banking का Username ओर Password कैसे बदले ?

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको हमारा Content पसंद आया होगा और आपकी सहायता हुई होंगी धन्यवाद दोस्तों हमारी इस वेबसाइट में आपको यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताएं.

SBI Online Account खोलने मे कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे

  • आधार कार्ड
  • Pan कार्ड

[sp_easyaccordion id=”24437″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment