RR vs LSG Highlight: लखनऊ ने राजस्थान को 10 रनो से हराया, आईपीएल मे पहली बार हराया राजस्थान को
इंडियन प्रीमियर लीग का 26वा मुकाबला लखनऊ सुपर जेंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया इस तरह टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और लखनऊ सुपर जायँट्स ने मैच मे 10 रन से जीत हासिल कर ली। लेकिन राजस्थान को इस मैच हार मिलने के बाद भी सिर्फ 2 पॉइंट्स का ही नुकसान ही हुआ है वह अभी पॉइंट्स टेबल के शिखर पर मौजूद है।
RR VS LSG मैच समरी
इस मैच मे लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जहां उन्होंने 154 रन बनाए। लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए और अंत में निकोलस पूरन ने 29 रन और मार्कस स्टॉइनीस के 25 रनो की मदद से टीम का स्कोर 154 रन लगा दिया।
राजस्थान की तरफ से आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के 2 विकेट झटके इसके अलावा ट्रेंट बौल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को भी एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
154 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 144 रन ही बना सकी राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत तो दी लेकिन वह तेजी से रन नहीं बना सके यसस्वी जयसवाल ने 35 गेंदों पर 44 रनों की सबसे अधिक रनों की पारी खेली। जॉस बटलर ने भी 40 रन बनाए लेकिन इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 100 से भी कम की रही
जबकि कप्तान संजू सैमसन 2 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए इसके बाद देवदत्त पड़ीकल 26 रन और रियान पराग 15 बनाकर नाबाद रहे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वही अगर राजस्थान की गेन्दबाजी की बात की जाये तो सबसे आवेश खान ने 3 विकेट लिए और मार्कस स्टॉइनिंस ने भी 2 सफलता नाम की।
जीत के हीरो
मार्कस स्टोइनिस – ने इस मैच में जीत लखनऊ सुपरजाइंट्स को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई पहले उन्होंने बल्ले के साथ 21 रनों की पारी खेली उसके बाद गेंदबाजी में 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट भी लिए निश्चिती मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंडर परफॉमेंस की वजह से ही लखनऊ सुपरजाइंट्स को इस मैच में जीत मिली। इसी शानदार प्रदर्शन के लिए मार्कस स्टोइनिस को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

आवेश खान – आमिर खान इस मैच में लखनऊ सुपर जेंट्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने इसमें इस मैच मे काफी किफायती गेंदबाजी की आवेश ने 4 ओवर मे सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट लिए।
काइल मेयर्स – जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की कठिन पिच पर काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया मेयर्स ने 42 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। इस पारी मे उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले।
4 साल बाद जयपुर मे मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम मे 4 साल बाद कोई आईपीएल मैच खेला गया आखिरी बार साल 2019 मे यहाँ पर मैच हुआ था। लेकिन फिर भी राजस्थान रॉयल्स की अपने होम ग्राउंड मे सीजन की शुरुआत हार से ही हुयी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपरजाइंट्स XI: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई।
RCB vs CSK Highlight: चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रनो से हराया, इस मैच मे चौको से ज्यादा लगे छक्के