RR vs GT Highlight: राजस्थान ने गुजरात टाइटन्स पर आखिरी ओवर मे की रोमांचिक जीत दर्ज

Emka News
4 Min Read
emka news whatsapp group

RR vs GT Highlight: राजस्थान ने गुजरात टाइटन्स पर आखिरी ओवर मे की रोमांचिक जीत दर्ज, सैमसन और हेतमायर ने लगाए अर्धशतक

inline single

इंडियन प्रीमियर लीग मे सुपर संडे के डबल हेडर डे का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद  में खेला गया, झा राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया इस तरह टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाये।

जवाब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में 3 विकेट बचाते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच मे नम्बर वन पर पहुंचने के लिए रेस चल रही थी गुजरात टाइटन्स पहले टेबल के टॉप पर थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को इस मैच में हराकर नंबर वन की गद्दी हासिल करली है।

गुजरात की तरफ से सभी बल्लेबाजो ने बनाये रन

गुजरात टाइटन्स को इस मैच पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को पहला झटका बहुत ही जल्दी लग गया रिद्धिमान साहा सिर्फ 4 बनाकर आउट हो गये।

inline single

लेकिन उसके बाद शुबमन गिल ने टीम को संभाला और 45 रनो की पारी खेली, इसके बाद साईं सुंदर्शन ने 20 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाये,अंत मे डेविड मिलर के 30 गेंदों पर 46 रन और अभिनव मनोहर ने 13 गेंदों पर 27 रन बनाके टीम का स्कोर 177 रनो तक पहुंचा दिया।

वही इस ओर राजस्थान कर लिए संदीप शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे संदीप शर्मा ने 4 ओवर मे 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा और यूज़वेंद्र चहल को एक-एक विकेट लिए।

inline single

सैमसन और हेतमायर ने खेली मैच जिताऊ पारियां

राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेतमायर ने मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारियां खेली, संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 60 रन बनाये तो वही शिमरोन हेटमेयर ने 26 गेंदों पर 56 रनो की शानदार तेज तर्रार पारी खेली। उसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 10 गेंदों पर 18 रन और आर अश्विन ने 10 रन बनाये। बांकी के अन्य खिलाडी मे से कोई भी दस तन भी नहीं बना सके।

RR vs GT Highlight
RR vs GT Highlight

गुजरात की तरफ से शुरुआत मे बहुत ही अच्छी गेन्दबाजी हुयी शुरुआत के 12 ओवर तक तो गुजरात के गेन्दबाजो ने 6 रन प्रतिओवर की रन से भी कन की रन रेट से रन दिए लेकिन अंत के 8 ओवर मे मैच पूरी तरह से पलट गया। मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 ओवर मे 25 रन देकर 3 विकेट लिए, राशिद खान को भी 2 विकेट लिए वही हार्दिक पंड्या और नूर अहमद को भी एक-एक विकेट लिया।

inline single

मैन ऑफ़ दीं मैच

राजस्थान को मैच जिताने वाले शिमरोन हेटमेयर को इस मैच का हीरो घोषित किया गया। हेतमायर ने इस मैच मे 26 गेंदों पर 56 रनो की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

inline single

गुजरात टाइटन्स XI: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

MI vs KKR Highlight: वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी पर मुंबई के बल्लेबाजो ने मिलकर फेरा पानी

inline single

LSG vs PBKS Highlight: पंजाब ने रोमांचिक मुकाबले मे लखनऊ को 2 विकेट से हराया

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment