RR vs CSK Highlight: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 22 रन से हराकर, फिर से की नम्बर वन की पोजीशन हासिल
इंडियन प्रीमियर लीग का 37वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेला गया जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, इस तरह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 202 रन बनाये,
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 170 रन ही बना सकी और इस तरह से राजस्थान रॉयल्सने मैच को 22 रनो से जीत लिया। मैच में जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम फिर से पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है, इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पिछले मैच में जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन टीम बन गई थी लेकिन इस मैच मे राजस्थान ने जीत हासिल करके अपने नम्बर वन की गद्दी को फिर से हासिल कर लिया है।
जायसवाल और बटलर ने दिलाई तेज शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने बहुत तेज शुरुआत दिलाई दोनों बल्लेबाजो ने मिलकर 86 रन जोड़े जिसमे बटलर ने 27 रन और जायसवाल ने 49 रन बनाये। नोवे ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर रविन्द्र जडेजा के शिकार बने।
लेकिन मैच मे जायसवाल यही नहीं रुके जयसवाल ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया और 43 गेंदों पर 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली इस पारी में जायसवाल के बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के देखने को मिली।
पडिकल और जुरेल ने किया शानदार फिनिश
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पडिकल छटवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आये,उनके ऊपर अब बड़ी चुनौती एक शानदार फिनिशिंग की थी जिसको उन्होने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर अच्छी तरह से निभाया दोनों खिलाड़ियों मे 20 गेंद पर 48 रन की पार्टनरशिप हुयी। देवदत्त पडिकल ने 13 गेदों पर 27 रन बनाये तो वही ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 34 रनो की पारी खेली, इसी शानदार फिनिश की बदौलत राजस्थान 202 रन के एक सम्मानित जनक स्कोर तक पहुंच गयी।
वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे अधिक दों विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षणा और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता प्राप्त हुयी।
धीमी शुरूआत से नहीं उभर सकी चेन्नई
203 रन के इस बड़े लक्ष्य का पिछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत धीमी रही पावर प्ले मे चेन्नई का स्कोर 6 ओवर मे 1 विकेट पर 42 रन था। जिसमे डेवन कन्वें 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गये थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेदों पर 47 रन की पारी खेली, अजिनक्या रहाणे ने 15 रन बनाये।
बीच मे आकर शिवम् दुबे ने जरूर पारी को तेज करने की कोशिश की लेकिन शुरुआत मे धीमी शुरुआत के चलते वह चेन्नई को जीत नहीं दिला सके। शिवम् दुबे ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाये अंत मे जडेजा और मोईन अली ने भी बड़े कुछ बड़े शॉट्स खेले मोईन ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाये, जबकि जडेजा ne 15 गेंदों पर 23 रन बनाये।
वही राजस्थान रॉयल्स के लिए गेन्दबाजी मे एडम जम्पा ने कमाल की गेन्दबाजी की उन्होंने 3 ओवर मे 18 रन देकर 3 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को भी दों सफलताये मिली, जबकि कुलदीप यादव को शिवम् दुबे का महत्वपूर्ण एकमात्र विकेट प्राप्त हुआ

मैन ऑफ़ दीं मैच
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल को इस मैच का हीरो घोषित किया गया, जायसवाल ने 43 गेंगो पर 77 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली। जिस वजह से उन्हें इस मैच मे प्लेयर ऑफ़ दीं मैच के ख़िताब से भी सम्मानित किया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c & wk), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
चेन्नई सुपर किंग्स XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह।
MI vs GT Highlight: गुजरात टाइटन्स को मिली सीजन की पाँचवी जीत, मुंबई को 55 रनो से दीं मात