Punjab National Bank account online कैसे खोले 10 मिनट मे

Emka News
5 Min Read
Punjab National Bank account online कैसे खोले 10 मिनट मे

Punjab National Bank account online कैसे खोले, दोस्तों इस वेबसाइट में आने के लिए आपका धन्यवाद, आज हम जानेंगे कि घर बैठे ही ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट कैसे खोल सकते हैं वह भी फुल केवाईसी के माध्यम से दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक में भी वीडियो केवाईसी चालू कर दी है तो इसी ट्रिक के साथ हम आगे बढ़ते हैं,

inline single

आप बिना ब्रांच जाए अपना Online बैंक अकाउंट खोल सकते हो इस वेबसाइट मैं आपको बताऊंगा कि वीडियो केवाईसी कैसे करना है तो स्टेप बाय स्टेप मैं आपको सब बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं,

पंजाब नेशनल बैंक में आपको बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक मैं इस वेबसाइट में दे दूंगा.

Punjab National Bank account online कैसे खोले 10 मिनट मे
Punjab National Bank account online कैसे खोले 10 मिनट मे

Punjab National Bank account online कैसे खोले 10 मिनट मे

  1.  आपको इस वेबसाइट पर आने के बाद ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन servic पर क्लिक करना होगा.
  2.  इसके बाद आपको वहां पर एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम Saving Account Video kyc का मिलेगा.
  3. Online account खोलने के लिए आपको इसी ऑप्शन पर click करना है.
  4. Click करते ही आप के सामने video kyc से relatable कुछ इनफार्मेशन आएगी.
  5. आपको उस इनफार्मेशन में कुछ मांगेगा.
  6. Video kyc करते समय क्या इनफार्मेशन में लिखा है आपको ध्यान से पड़ना है
  7. ओर जो बह पेज उसे आपको close कर देना है.
  8. इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आते है.
  9. जिसमे पहला ऑप्शन seving Aacount application or दूसरा resume application का आता है
  10. जिसमे की आपको यदि कभी कोई एरर का सामना करना पड़ता है तो आप इसे चुन सकते है
  11. हमें अपना नया account खोलने के आपको पहले वाले ऑप्शन पर click करना है.
  12. इसके बाद आपके सामने दो तरह के account खुल कर आएंगे.
  13. जिसमे पहला account है बो unaati seving account ओर दूसरा power seving account.
  14. पहले account में आपको फीचर मिल जाते जैसे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र है तो आपको 500₹ ओर सेमी अर्बन से है तो आपको 1000₹ देने होंगे.
  15. ओर अगर आप अर्बन city से है तो आपको 2000 देने होंगे आपको यहां minimum 2000 mentan करने होंगे.
  16. उसके बाद आपको getstard पर click करना है.
  17. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाता है जिसमे आप सभी से पूछा जाता है की आप एक इंडियन सिटीजन है आपको सारी tarm & condition को पड़ लेना है i agre पर click करना है.
  18. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आता है जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर देना है.
  19. इसके बाद आपको अपनी ईमेल id देना है
  20. इसके पड़ आपको proced के ऑप्शन पर click करना है.
  21. अब आपके मोबइल पे एक Verification otp जाएगा
  22. अब आपको बहा otp डाल देना है verify के ऑप्शन पर click करना है.
  23. इसके पाद आपको अपनी Personal इनफार्मेशन देनी है ओर आगे बढ़ना है.
  24. इसके बाद आपके सामने branch इनफार्मेशन डालने को बोलेगा.
  25. इसके बाद आपको अपनी ब्रांच ditels डाल देना है.
  26. इसके बाद आपके सामने जो पेज आता है बो है consent and declaration का तो आपको सब accept कर लेना है.
  27. उसकी के निचे आपको दो ओर ऑप्शन मिल जाते है जिसमे पहला aadhar kyc ओर दूसरा video kyc का मिल जाता है.
  28. इसके बाद आपको video kyc के ऑप्शन पर click करना है ओर next करने के बाद
  29. अब आपको एक proced video kyc का ऑप्शन मिल जाता है.
  30. उस पर click करने के बाद आपकी video kyc चालू हो जाएगी.
  31. Kyc होने के बाद आपका आकउंट खुल जाएगा.

धन्यवाद दोस्तों आपको ये आर्टिकल केसा निचे comment main जरूर बताए.

inline single

Punjaab National Bank Debit card पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चालू कैसे करें

PNB Aadhar Link Online: PNB Account में कैसे होगा Aadhar Card Link Online

Punjaab national bank account open online 10 minutes

Punjab National Bank account online खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • Pan कार्ड

[sp_easyaccordion id=”24451″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
1 Comment