Pm Kisan Samman Nidhi: किसान पंजीकरण, Online Refund, Edit Aadhar Record, List पूरी जानकारी

Emka News
7 Min Read

Pm Kisan Samman Nidhi: किसान पंजीकरण, Online Refund, Edit Aadhar Record, List देश में छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्षता आय संबंधी सहायता दिए जाने के प्रयोजनार्थ एक,

inline single

सुव्यवस्थित कार्य व्यवस्था कायम करने के लिए भारत सरकार द्वारा केंद्र से शतप्रतिशत सहायता के साथ (पीएम-किसान) नाम की एक योजना इसी वित्तीय वर्ष से आरंभ करने का निर्णय लिया गया है।

यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय सहायता सुनिश्चित करते हुए पूरक आय प्रदान करेगा,

जिससे उनकी उभरती जरूरतों को तथा विशेष रूप से फसल चक्र के पश्चात संभावित आय प्राप्त होने से पूर्व होने वाले संभावित व्ययों की पूर्ति सुनिश्चित होगी।

inline single

यह योजना उन्हें ऐसे खर्चों को पूरा करते हुए उन्हें साहूकारों के चंगुल में पड़ने से भी बचाएगी और खेती के कार्यकलापों में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करेगी।,

यह योजना उन्हें अपनी कृषि पद्धतियों के आधुनिकीकरण के लिए सक्षम बनाएगी और उनके लिए सम्मानजनक जीवनयापन करने का मार्ग प्रशस्त करेग

inline single

4 यह योजना 01.12.2018 से लागू की जाएगी तथा पात्र किसान परिवारों को यह लाभ इसी तिथि के पश्चात की अवधि का देय होगा।

5 पात्र किसान परिवारों की पहचान के लिए कट आफ डेट 01.02.2019 निश्चित की गई है। अर्थात् इस तिथि पर स्थित भूअधिकारों को ही आधार मानकर सहायता की पात्रता निश्चित की जाएगी।

inline single

Pm Kisan Samman Nidhi: किसान पंजीकरण कैसे करे

  • Pm किसान कि Website पर जाए यहाँ क्लिक कर सकते है,
  • New Farmer Registration पर Click करे,
Pm Kisan Samman Nidhi: किसान पंजीकरण
Pm Kisan Samman Nidhi: किसान पंजीकरण
  • अब ग्रामीण ओर शहरी का चुनाव करे,
  • Aadhar Card ओर Mobile Number डाले,
  • State चुने,
  • Captcha डाले,
  • Get OTP पर Click करें,
  • OTP डाले,
  • कैप्चा डाले ओर submit करे,
  • अब aadhar number से जो Mobile Number जुडा है उससे पर OTP जाएगा,
  • Verify Aadhar पर Click करे,
  • अब एक नया फॉर्म खुलेगा उसको भरना है,
  • फॉर्म भरने के बाद Document को Upload करना है जैसे aadhar, Land Record, bank Passbook आदि,
  • खसरा, खतौनी कि जानकारी भरे,
  • Certify पर click करे,
  • Save पर Click करे,
  • अब आगे Aadhar ओर Captcha डाले, ओर Search पर Click करे,
  • अब Make Payment पर Click करे,
  • ओर 5 से 15 ₹ का Payment पर Click करे,
  • आपका Registration हो चुका है.

तो इआ तरिके से आप Pm Kisan पर Registration कर सकते है, ओर किसी भी kisan को जोड़ सकते है, अगर Registration करते वक़्त कोई समय आये तो आप comment मे बता सकते है

Pm Kisan Samman nidhi: Online Refund कैसे करे ?

  • Pm किसान कि Website पर जाए यहाँ क्लिक कर सकते है,
  • online Refund पर Click करे,
  • अब 2 विकल्प दिखाई देंगे,
Pm Kisan Samman Nidhi: Online Refund
Pm Kisan Samman Nidhi: Online Refund
  • पहले विकल्प मे अगर आपने Refund जमा कर दिया है तो इसका चुनाव करे,
  • दूसरा विकल्प – अगर आपको नहीं पता है कि Refund कि List मे शामिल है या नहीं है ओर योजना का लाभ मिलना बंद होगा है तो इसका चुनाव करे,
  • अब विकल्प को चुने ओर Submit करे,
  • अब खाता no. या आधार नंबर को डाले, 
  • कैप्चा डाले,
  • Get data पर क्लिक करे,
  • अगर योजना मे नाम शामिल होगा तो आपका नाम आ जायेगा,
  • आपने जितने बार पैसे लिए है या भुगतान हुआ है उसकी जानकारी आ जाएगी ओर जो Amount वापिस करना है वो भी,
  • जितना installment वापिस करना है उसके न्यूचे Refund का विकल्प मिला है ओर Box का विकल्प दिखेगा,
  • अब नीचे Email id ओर Mobile पर Click करे,
  • Process Online Payment पर क्लिक करे,
  • अब Payment कि जानकारी नये Page पर दिखेगी,
  • Confirm पर Click करे,
  • अब Online payment करे ओर Online Refund करे.

तो इस तरिके से आप Online refund के विकल्प से इसको काम मे लें सकते है और जितना अमाउंट आपको सरकार को वापस करना है इसको वापस कर सकते हैं और और उसका रिसिप्ट है या पावती आप अपने पास रख सकते हैं.

inline single

Pm Kisan Samman Nidhi: आधार Card मे बदलाव कैसे करे ?

  • Pm किसान कि Website पर जाए यहाँ क्लिक कर सकते है,
  • Edit Aadhar Failure Record पर Click करे,
  • अब आपको Aadhar, Mobile, Account नंबर डाल सकते है,
  • Captcha डाले ओर Search करे,
  • Update के ऊपर क्लिक करे,
  • अब किसान का नाम, Mobile, Aadhar no. डाले,
  • Save करे,

इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड में जानकारी में बदलाव कर सकते हैं अगर फिर भी कोई समस्या है तो आप सबसे पहले आधार KYC करवाएं उसके बाद यह काम करें, तो आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा और फिर भी अगर कोई समस्या है तो कमेंट में जरूर बताएं.

Pm Kisan Samman Nidhi: List कैसे देखे ?

  • Pm किसान कि Website पर जाए यहाँ क्लिक कर सकते है,
  • Beneficiary List पर click करे,
Pm Kisan Samman Nidhi:  List
Pm Kisan Samman Nidhi: List कैसे देखे
  • अब State चुने, जिला चुने,
Pm Kisan Samman Nidhi: List
Pm Kisan Samman Nidhi: List कैसे देखे
  • Sub-dist. चुने, Block चुने, Village चुने,
  • Get Report पर Click करे,

 इस तरीके से आप लिस्ट को देख सकते हैं अपने गांव को या शहर की, लिस्ट को देखना बहुत ही आसान है सिर्फ अपने एड्रेस को चुनना है.

inline single

Pm Kisan Samman Nidhi: Kisan कि जानकारी मे बदलाव कैसे करे ?

  • Pm किसान कि Website पर जाए यहाँ क्लिक कर सकते है,
  • Updation of Self Registered Farmer पर click करे,
  • Aadhar नंबर डाले ओर Captcha डाले,
  • Search पर क्लिक करे,
  • Edit पर क्लिक करे,
  • अब आप जो भी बदलाव करना चाहते है आप कर सकते है,
  • Save करे.

तो इस तरीके से आप किसान की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं आपने फोन से ही आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आपको अगर कोई समस्या है तो कमेंट में जरूर बताएं.

इसको पड़े – Pm Kisan Samman Nidhi KYC कैसे करे ?

inline single

[sp_easyaccordion id=”11629″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
2 Comments