PBKS vs LSG Highlight: लखनऊ ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा और अब तक दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब किंग्स 56 रन से दीं मात

Emka News
6 Min Read
emka news whatsapp group

PBKS vs LSG Highlight: लखनऊ ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा और अब तक दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब किंग्स 56  रन से दीं मात

inline single

इंडियन प्रीमियर लीग का 38वा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली मे खेला गया, जहाँ किंग्स के पुराने कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया इस तरह टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम ने 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना दिए,जवाब मे पंजाब किंग्स की पुरी टीम 1 गेंद बचते हुये 201 रन पर ऑल आउट हो गयी और इस तरह से लखनऊ सुपर जायँट्स ने मैच को 56 रनो से आपने नाम कर लिया।

लखनऊ के सभी बल्लेबाजो ने किया कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के मौके को लखनऊ ने बहुत शानदार तरीके से स्वीकार किया टीम के सभी बल्लेबाजो ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया सिर्फ कप्तान KL राहुल 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। इसके बाद सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 54 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली इस पारी मे मेयर्स ने 4 छक्के और 7 चौके भी लगाये। इसके अलावा आयुष बडोनी ने भी 24 गेंदों पर 43 रनो की पारी खेली बडोनी ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े,स्टॉइनीस ने भी 40 गेंदों पर 72 बनाये,इसके बाद पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रनो की पारी खेलकर लखनऊ सुपर जायँट्स का स्कोर 256 रन तक पहुंचा दिया।

वही इस तरफ पंजाब के गेन्दबाजो ने बहुत ख़राब गेन्दबाजी की टीम के सभी गेंदबाज बहुत ही महगे साबित हुए, सभी गेन्दबाजो ने लगभग 12 की इकॉनमी से रन खर्च किये। टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट कागिसो राबाडा को 2 विकेट मिले। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, सेम करन और लियम लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता प्राप्त हुयी।

inline single

अथर्व तायडे ने जमाया अर्धशतक

पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अथर्व तायडे ने सबसे अधिक रन बनाये, तायडे ने इस मैच मे आपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया, अथर्व तायडे ने इस मैच मे 36 गेंदों पर 66 रनो की पारी खेली तायडे ने अपनी इस पारी मे 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा सिकंदर रज़ा ने 36 रन बनाये,लियम लिविंगस्टोन ने 23 रन, सेम करन ने 21 रन,जितेश शर्मा ने अंत मे 3 छक्कों की मदद से 24 रन बनाये। पंजाब के बांकी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

वही अगर बात लखनऊ की की जाए तो एक बड़े टोटल को उनके गेन्दबाजो ने अच्छी तरह डिफेंड किया और पंजाब किंग्स की पूरी टीम को 201 रन पर ऑल आउट कर दिया।

inline single

लखनऊ के लिए सबसे अधिक विकेट यश ठाकुर को 4 विकेट मिले। नवीन उल हक़ को भी 3 विकेट मिले, जबकि 2 विकेट रवि बिश्नोई को मिले इसके अलावा मार्कस स्टॉइनीस को भी 1 विकेट मिला।

मेयर्स और स्टॉइनीस की धमाकेदार पारियां

इस मैच मे लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स और मार्कस स्टॉइनीस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की, पहले मेयर्स ने 24 गेंदों पर 54 रनो की पारी खेली,जिसमे मेयर्स ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद मार्कस स्टॉइनीस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद पर 72 रन जड़ दिए इस बीच स्टॉइनीस के बल्ले से 6 चौके और 5 आसमानी छक्के भी देखने को मिले।

inline single
PBKS vs LSG Highlight
PBKS vs LSG Highlight: लखनऊ ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा और अब तक दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

लखनऊ ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

लखनऊ सुपर जायँट्स ने इस मैच मे कमाल की बल्लेबाजी की और इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर लगा दिया। इससे पहले इस सीजन मे चेन्नई ने सबसे अधिक 235 रन बनाये जिसको पछाड़ते लखनऊ ने अब तक का सबसे बाद स्कोर 256 रन का विशाल स्कोर बनाये है। इतना ही नहीं यह अब तक के आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है पहले नम्बर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिन्होंने साल 2013 मे पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाये थे। उस मैच मे कृष गेल ने 66 गेंदों पर 175 रन बनाये थे जो की अब तक किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है।

मैन ऑफ़ दीं मैच

इस मैच मे लखनऊ के लिए बल्ले और गेंद दोनों से दोहरा प्रदर्शन करने वाले ऑल राउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टॉइनीस को प्लेयर ऑफ़ दीं मैच चुना गया। स्टॉइनीस ने बल्ले से 72 रनो की पारी खेली फिर बाद गेन्दबाजी करते हुए 1 विकेट भी हासिल किया।

inline single

दोनों टीमों की प्लान इलेवन

लखनऊ सुपरजाइंट्स XI: केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर।

पंजाब किंग्स XI: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह।

inline single

RR vs CSK Highlight: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 22 रन से हराकर, फिर से की नम्बर वन की पोजीशन हासिल

VIVO X 90 की भारत मे धमाकेदार एंट्री शानदार प्रोसेसर एवं कैमरा के साथ 59999 की क़ीमत से शुरु

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment