One plus ने ग्राहकों के लिए लॉन्च kiya शानदार 5G Nord CE 3 स्मार्ट फ़ोन प्राइस और कैमरा आपको कर देंगे खुश

4 Min Read

One plus  ने ग्राहकों के लिए लॉन्च शानदार 5G Nord CE 3 स्मार्ट फ़ोन प्राइस और कैमरा आपको कर देंगे खुश। One plus Nord CE 3 ने कम कीमत पर आपको अच्छे फीचर  देगा साथ मे इसका लुक और कीमत आपको खुश कर देगी।

One plus Nord CE 3 की बात की जाय तो यह आपको काम कीमत पर खुश शानदार  फीचर देगा जिसमे बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर आपको हैरान  कर देंगे।

अगर इसके बैटरी की बात की जय तो इसकी बैटरी 5000mAh की होंगी। साथ मे यह आपको फ़ास्ट मूविंग सुपर VOOC चार्जर देगा, एवं इसमें चार्जर पिन टाइप सी होंगी।इसमें कैमरा शानदार  होने वाला है, जिसमे 108MP का रियर कैमरा ट्रिपल सेंटप के साथ होगा, और अगर सेल्फी कैमरा की बात की जय तो यह 16MP का होगा एवं इसमें LED फ़्लैश होंगी।

इसका प्रोसेसर स्नेपड्रेगन 695 के साथ आएगा जो की 7th जनरेशन का होगा। इसकी स्टोरेज की बात करें तो यह 6GB रेम एवं 128GB रोम होंगी।इसकी स्क्रीन बहुत ही स्मूथ  होंगी इसकी हाईट 6.7 इंच होंगी एवं 120हार्टज़ रिफ्रेश रेट होगा।इसकी कीमत की बात की जाय तो यह 19000 से मार्केट मे स्टार्ट होगा।यह 11 अप्रैल को मार्केट मे रिलेज़ हो चूका यह जल्द ही भारतीय मार्केट मे भी उपलब्ध होगा।

One plus Nord CE 3 के फीचर्स

लुक: One plus Nord ÇE 3 का लुक बहुत ही शान होने बाला है। इसमें आपको दो कलर मिलेंगे एवं इसका कैमरा सेंटप बहुत ही अच्छा होगा।इसकी हाईट 6.7इंच होंगी।एवं एसका वेट 195ग्राम होगा। इसकी स्क्रीन अल्ट्रा HD होंगी जिससे यह आसानी से मूव  कर पाएगा।

डिस्प्ले: One plus Nord CE 3 की डिस्प्ले वाटरप्रूफ  होंगी।इसकी साइज 6.72इंच की होंगी एवं इसकी रिफ्रेश रेट 120 हार्टज़ का होगा।इसमें डार्क मोड एवं eye कम्फर्ट मोड होगा।

बैटरी: One plus Nord CE 3 की बैटरी 5000mAh की होंगी। Nord CE 3 मे फ़ास्ट मूविंग सुपर VOOC चार्जर होगा साथ मे इसमें पिन टाइप सी  होंगी।

परफॉरमेंस एवं प्रोसेसर: One plus Nord CE 3 के प्रोसेसर की बात को जाये तो स्नेपड्रेगन 695 का होगा।

इसका प्रोसेसर 7 जनरेशन को होगा साथ मे इसकी स्टोरेज की बात करे तो आज 6GB रेम एवं 128 रोम होंगी।

कैमरा: One plus Nord CE 3 का कैमरा ट्रिपल सेंटप का होने बाला है। इसमे 108MP का रियर कैमरा होगा साथ मे इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा होगा।Nord CE मे  10x जूमिंग  कैमरा होगा।

नेटवर्क कनेक्ट विटी: One plus Nord CE 3 मे 5G,4G, नेटवर्क कनेक्ट विटी के सारः भारत मे लॉन्च होगा।

RR vs CSK Highlight: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को पर 3 रनो से रोमांचिक जीत दर्ज

Details in short 

कैमरा

  • ट्रिपल कैमरा सेंटप
  • 108MP का रियर कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • LED फ़्लैश 

बैटरी

  • 5000 MAH बैटरी
  • सुपर VOOC चार्जर
  • टाइप सी पोर्ट पिन

डिस्प्ले

  • 6.72 इंच डिस्प्ले
  • 120 हार्टज़ रिफ्रेश रेट
  • 393 पीपीई

परफॉरमेंस एवं प्रोसेसर

  • स्नेपड्रेगन 695
  • 7th जनरेशन
  • ओक्टुकोर 3. 3 हर्टज़
  • 6GB रेम एवं 128GB रोम

One plus Nord CE 3 11 अप्रैल को लॉन्च हो चूका है यह जल्द ही भारतीय मार्केट. मे आने बाला है। इसकी कीमत 19000 से स्टार्ट हो गी।

Realme ने लॉन्च किया  शानदार स्मार्ट फोन बैटरी और लुक जानकर रह जायेंगे हैरान जल्द ही मार्केट मे देगा

ASUS ने लॉन्च किया गेमिंग फ़ोन ASUS ROG 7 जल्द ही मार्केट मे होने बाला है रिलीज़ कीमत और लुक देखकर  चौक जायेगे

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version