MI vs GT Highlight: गुजरात टाइटन्स को मिली सीजन की पाँचवी जीत, मुंबई को 55 रनो से दीं मात

Emka News
5 Min Read
emka news whatsapp group

MI vs GT Highlight: गुजरात टाइटन्स को मिली सीजन की पाँचवी जीत, मुंबई को 55 रनो से दीं मात 

inline single

 इंडियन प्रीमियर लीग का 35 वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया जहां मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, इस तरह से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने  20 ओवर मे 6 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए,

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी और गुजरात टाइटंस ने खिताबी मुकाबले में 55 रनों से जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस को इस सीजन की अपनी पांचवीं जीत हासिल हुई

MI vs GT Highlight गिल ने लगाया अर्धशतक

गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम की ओर सबसे अधिक 34 गेंदों पर 54 रनो की पारी खेली इस दौरान गिल के बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला उन्होंने टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाये। इसके अतिरिक्त विजय शंकर ने 19 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13 रन, डेविड मिलर ने 46 रन,अभिनव मनोहर 42 रन और राहुल तेवाटिया 20 रन बना कर नाबाद रहे।

inline single

वही मुंबई की तरफ से पीयूष चावला को सबसे अधिक 2 विकेट प्राप्त हुये इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर,जेसन बेहरनड्रॉक, रायले मैरिडथ और कुमार कार्तिकेय को एक-एक सफलता प्राप्त हुयी।

मुंबई इंडियंस की रही स्लो शुरुआत

207 रन मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत बहुत ही धीमी रही,जिसमे कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गये, ईशान किशन ने 21 गेंदों पर 13 रन बनाये, कैमरन ग्रीन जरूर 33 रन बनाये लेकिन इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 125 की रही, तिलक वर्मा भज कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन बनाकर ही आउट हो गये।

inline single

जबकि टिम डेविड अपना खाता भी नहीं खोल सके, सूर्यकुमार यादव जरूर फॉर्म मे दिखा रहे थे लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रिज पर नहीं टिक सके और 23 रन बनाकर आउट हुयें। इसके बाद नेहाल वधेरा ने जरूर कुछ बड़े शॉट्स खेले वधेरा ने 40 रन बनाये, पियूष चावला ने भी 18 रन बनाये।

वही इस तरफ गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और मुंबई इंडियन्स को लगातार झटके देती रही। नूर अहमद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। जबकि मोहित शर्मा और राशिद खान को दों-दों विकेट लिए। इसके अलावा एक विकेट कप्तान हार्दिक पंड्या को भी मिला।

inline single

मिलर-मनोहर की पार्टनरशिप बनी टर्निंग पॉइंट

इस मैच मे डेविड मिलर और अभिनव मनोहर की साझेदारी गुजरात को वरदान के रूप मे साबित हुयी। मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार गेन्दबाजी हो रही 100 रन के स्कोर पर 4 विकेट गुजरात के गिर गये थे लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने मिलकर 35 गेंदों पर 71 रन की पार्टनरशिप कर डाली जिससे गुजरात एक बड़ा स्कोर लगाने मे सक्षम रही।

तेवटिया ने दिया फिनेशिंग टच

राहुल तेवटिया ने इस मैच मे गुजरात के लिए शानदार फिनिश किया, राहुल तेवटिया ने अंत मे 5 गेंदों पर 400 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाये। जिसमे राहुल तेवटिया ने 3 आसमानी छक्के लगाए।

inline single
MI vs GT Highlight
MI vs GT Highlight: गुजरात टाइटन्स को मिली सीजन की पाँचवी जीत, मुंबई को 55 रनो से दीं मात

मैन ऑफ़ दीं मैच

इस मैच मे गुजरात के लियें तेज तर्रार पारी खेलने वाले अभिनव मनोहर को मैन ऑफ़ दीं मैच दिया गया। मनोहर ने कठिन परिस्थितियों मे 21 गेंदों 42 रनो की पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स XI: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

inline single

मुंबई इंडियंस XI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

DC vs SRH Highlight: दिल्ली ने रोमांचिक मुकाबले मे हैदराबाद को 7 रनो से हराया

जितना शोर विराट जैसे खिलाड़ियों के शतक पर नही होता, उतना तो इस खिलाडी के सिर्फ ग्राउंड मे आने से होता है
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment