MI vs CSK Highlight: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 14 रनो से हराया, रोहित शर्मा ने किये अपने आईपीएल मे 6 हजार रन पुरे
इंडियन प्रीमियर लीग में 24वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक गेंद शेष रहते 178 रन पर ही ऑल आउट हो गई,इस तरह से मुंबई इंडियंस ने मैच को 14 रनों से अपने नाम कर लिया।
मुंबई इंडियंस की इस सीजन मे यह लगातार तीसरी जीत है मुंबई ने अपने शुरुआती दों मैच गावव दिए थे जिसके बक़द मुंबई ने शानदार वापसी की ओर लगातार जीत हासिल कर रही है इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने पॉइंटस टेबल मे बड़ी उछाल मारते हुए 6वे नंबपर पहुंच गयी है।
कैमरन ग्रीन की लगाई आईपीएल मे पहली फिफ्टी
इस आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दूसरे सबसे खिलाडी कैमरन ग्रीन जिन्हे मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम मे शामिल किया था उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगा दीं है
इस मैच मे कैमरन ग्रीन ने 40 गेदों पर 64 रन बनाये इस दौरान ग्रीन के बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। इसके अलावा ईशान किशन ने 38 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 28 रन बनाये, तिलक वर्मा ने शानदार 37 रन बनाये और टिम डेविड ने 16 रन का योगदान देकर टीम का स्कोर 191 रन तक पहुंचाया।
सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से मार याँसेन को सबसे अधिक 2 विकेट प्राप्त हुए इसके अतिरिक्त भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को भी एक-एक विकेट मिले।

हैदराबाद से नहीं आयी कोई बड़ी पारी
सनराइज़र्स हैदराबाद को जीत के लिए 192 रनो के बड़े लक्ष्य का पिछा करना था ऐसे टीम को एक बड़ी साझेदारी की ओर किसी एक बैट्समैन से लम्बी ओरी की जरुरत थी लेकिन कोई बल्लेबाज एक बड़ी सफल पार्टनरशिप नहीं कर पाए। मयंक अग्रवाल ने जरूर 48 रन बनाये लेकिन उसके लिए वह 41 गेंदे ले गये, हैरी ब्रोक ने 9 रन बनाये,
राहुल त्रिपाठी ने 7 रन, एडन मार्करम ने 22 रन, अभिषेक शर्मा ने 1 रन, हेनरीक क्लासेन ने 36 रन इसके बाद निचले क्रम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया और पूरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 178 रनो पर ही सिमट गयी।
मुंबई इंडियंस की तरफ से गेन्दबाजी मे जेसन बेहराण्डोंक, रायले मैरिडथ और पियूष चावला ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वही पिछले मैच मे डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट प्राप्त हुआ उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को अपना शिकार बनाया ग्रीन को भी एक सफलता प्राप्त हुयी।
रोहित के आईपीएल मे 6 हजार रन पुरे
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच मे अपने आईपीएल करियर के 6 हजार रन पुरे कर लिए वह आईपीएल मे 6 हजार रन पुरे करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज है इसके पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर यह कारनामा कर चुके है।
मैन ऑफ़ दीं मैच
इस मैच मे अपने आईपीएल करियर की पहली हाफ सेंचुरी ज़माने वाले केमरन ग्रीन को प्लेयर ऑफ़ दीं मैच चुना गया। कैमरन ग्रीन ने पहले बल्ले के साथ 64 रनो की पारी खेली फिर गेन्दबाजी मे भी शुरुआत का एक विकेट लेकर मुंबई को जीत दिलाने मे मदद की।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस XI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
सनराइज़र्स हैदराबाद XI: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (c), हेनरिक क्लासेन (wk), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
RCB vs CSK Highlight: चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रनो से हराया, इस मैच मे चौको से ज्यादा लगे छक्के
RR vs GT Highlight: राजस्थान ने गुजरात टाइटन्स पर आखिरी ओवर मे की रोमांचिक जीत दर्ज