Ladli Behna Yojna: लाडली बहना योजना मे बैंक डिबीटी की वजह से हो रहे है फॉर्म रिजेक्ट यह क्यों है जरुरी, जानिए किस तरह से करवाये बैंक डिबीटी

5 Min Read
ladli bahna yojana dbt form reject kaise kare dbt

Ladli Behna Yojna: लाडली बहना योजना मे बैंक डिबीटी की वजह से हो रहे है फॉर्म रिजेक्ट यह क्यों है जरुरी, जानिए किस तरह से करवाये बैंक डिबीटी

लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक योजना है जिसके माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा इस योजना के तहत मध्यप्रदेश मे निवास करने वाली हर महिला को हर महीने एक हजार रूपये दिए जायेंगे। इस योजना की घोषणा शिवराजी सिंह चौहान ने खुद कुछ माह पहले की थी और इसकी शुरुआत 5 मार्च से की गयी थी जिसके बाद उसमे एक नया अपडेट आया था जिसमे समग्र आईडी की e-kyc आधार नम्बर के साथ करवाना अनिवार्य कर दिया गया था मतलब की बिना e-kyc के आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।

अब इसके बाद लाडली बहना योजना मे एक और समस्या जा रही जिसके कारण बहुत सी महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट हो रहे है, जिसका नाम है बैंक डिबीटी, सबसे पहले अब हम जान लेते है क्या बैंक डिबीटी।

Ladli Behna Yojna: क्या है बैंक डिबीटी

लाडली बहना योजना मे बहुत सी महिलाओ के आवेदन ररद्द हो रहे है इसके पीछे की मुख्य वजह बैंक डिबीटी निकल कर आ रही है जिस भी महिलाओ की बैंक डिबीटी सक्रिय नहीं उनके आवेदन फॉर्म रद्द हो रहे है अब हम आपको बता देते है क्या है बैंक डिबीटी।

बैंक डिबीटी का मतलब है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जिसका हिंदी अर्थ होता है प्रत्यक्ष लाभ भुगतान सरकार द्वारा इस स्कीम से किसी भी योजना के सीधे पैसे चयनित आवेदक के खाते मे डाल दिए जाते है जिससे भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं नहीं होती है।

लाडली बहना योजना मे बैंक डिबीटी क्यों है आवश्यक

लाडली बहना योजना मे आवेदन करने वाली बहुत सी महिलाओं की बैंक डिबीटी सक्रिय नहु जिससे उनके फॉर्म रिजेक्ट हो रहे है, लेकिन आपको पता है की बैंक डिबीटी इतनी जरुरी क्यों है चलिए अब हम आपको बताते है की क्यों बैंक डिबीटी इतनी ज्यादा आवश्यक।

  • बैंक डिबीटी से भुगतान करने मे भुगतान असफल नहीं होते है।
  • बैंक डिबीटी के माध्यम मे योजना का सीधा लाभ आवेदिका को मिलेगा।
  • इससे वह अपने पैसो का खुद स्वतंत्रता पूर्वक उपयोग कर सकेगी।
  • बैंक डिबीटी से भुगतान मे भ्रष्टाचार के चांस बहुत काम है।

कैसे करें बैंक डिबीटी सक्रिय

जब लाडली बहना योजना मे बैंक डिबीटी इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो अब हम आपको बता देते है बन डिबीटी सक्रिय कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको उस बैंक मे जाना होगा जहाँ  से आपने अपना बैंक खाता खुलवाया था।
  • इसके बाद वहाँ से डिबीटी का फॉर्म भरना है।
  • फिर इसको बैंक ऑपरेटर के पास जमा कर देना है।
  • बैंक ऑपरेटर आपके बैंक अकाउंट मे डिबीटी सक्रिय कर देगा।

अब इस तरह से आप बैंक डिबीटी सक्रिय करवाने के बाद लाडली बहना का योजना का फॉर्म भरने के लिए अपने गाँव के आवेदन शिविर मे जा सकते है।

आगे अब हम आपको बताते है की आवेदन करने से पहले हमें किन तैयारियों को पूरा करना है।

Download Ladli Bahna Apk

आवेदन करने से पहले की तैयारियां

आवेदन करने से पहले प्रत्येक आवेदिका को इन तैयारियो को पूरा जरूर कर लेना है जो इस प्रकार से है।

  • आधार नम्बर से समग्र e-kyc को करवाना है।
  • महिला के पास स्वयं का बैंक खाते से जुडा हुआ आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला के खाते मे बैंक डिबीटी सक्रिय होनी चाहिए, असक्रिय होने की स्थिति मे आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
ladli bahna yojana dbt form reject kaise kare dbt

इन आवश्यक दस्तावेजों को साथ ले जाना ना भूले

लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए लिए आप इन मुख्य दस्तावेजों को साथ लेकर जरूर जाये।

  • समग्र आईडी, समग्र परिवार आईडी और सदस्य आईडी दोनों
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर जो समग्र पोर्टल मे जुडा हुआ हो क्यूंकि आवेदन करने के लिए मोबाइल ओटीपी की जरूरत पडती है।

Ladli Behna Yojna Update April 2023: इन महिलाओं के खाते मे नहीं आयेंगे लाडली बहना योजना के 1000 रूपये

लाडली बहना योजना पोर्टल लॉन्च – (Ladli Behna Yojna Portal)

लाडली बहना योजना के लिए ऐसे करें e-kyc का स्टेटस चेक 2023

निष्कर्ष

आज हमने इस पोस्ट मे जाना लाडली बहना योजना मे बैंक डिबीटी से जुडी पूरी जानकारी हमें उम्मीद है आपको इसकी पूरी जानकारी समझ मे आ गयी होंगी। अगर आपको फिर भी कोई समस्या आती है तो हमें सूचित जरूर करे

[sp_easyaccordion id=”36168″]

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version