Krishi: DAP और यूरिया को इस तरह से उपयोग करने पर खेत उगलने लगेंगे सोना-चांदी, देखिये उपयोग करने का सही तरीका

Emka News
5 Min Read
emka news whatsapp group

Krishi: DAP और यूरिया को इस तरह से उपयोग करने पर खेत उगलने लगेंगे सोना-चांदी, देखिये उपयोग करने का सही तरीका

inline single

हेलो किसान मित्रों जैसा कि आप सभी को पता है कि इस बार खरीफ की फसल की हार्वेस्टिंग यानी की कटाई का काम लगभग पूरा होने को है। ऐसे में आप सभी किसान भाई अपनी अगली फसल रवि की फसल को होने की तैयारी में लगे हुए हैं, उसमें अभी कुछ समय का वक्त जरूरबचा हुआ है, लेकिन तैयार लेकिन फिर भी तैयारी के लिए हिसाव समय का भाव बाद में पड़ ही जाता है। आप सभी किसान भाइयों को अगली फसल में चना मसूर और गेहूं जैसी फसलों की खेती करना है, जिसमें खाद और अत्यधिक का अत्यधिक मात्रा में प्रयोग सभी किसान करते हैं। इस कर में डीएपी और यूरिया का उपयोग  अधिकतर किसान अपने खेतों में छिड़काव के लिए करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि डीएपी और यूरिया का सही तरीके से प्रयोग किस तरह से होता है।

किसान भाइयों हम आपकी समस्या से पूरी तरह से रूबरू है क्योंकि हम जानते हैं कि कुछ किसान ऐसे भी जो नए-नए खेती में अपने हाथ आजमा रहे हैं इसलिए उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि अपने खेतों में डीएपी और यूरिया का किस तरह से सही उपयोग करें। तो आज किस लेख में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे यूरिया और डीएपी का सही उपयोग अपने खेतों में छिड़काव के लिए करें ताकि आपका खेत भी औरों की तरह सोना चांदी उगलने लगे आज हम इस प्रक्रिया को बात कर आपको भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप भी अपने खेतों में इसका सही प्रयोग करके अच्छी फसल का उत्पादन कर सकें।

डीएपी का इस्तेमाल कैसे करें

  • रवि की फसल में डीएपी का इस्तेमाल सबसे अधिक आवश्यक होता है।
  • खास कर के चना, मसूर और बतला जैसी फसलों मे यह और अधिक आवश्यक हो जाता है।
  • अगर हम डीएपी के उपयोग की बात करें तों इसका छिड़काव करने की वजह इसे अपनी फसल की बुआई के साथ करें।
  • ताकि यह शुरू से ही फसल पर अपनी पकड़ मजबूत कर सके।
  • इससे आपका पौधा प्रारम्भ से ही पुष्ट रहेगा और काफ़ी तेजी से भी विकास करेगा।
  • लेकिन अभी आपको यह जानकारी नहीं है की कितनी मात्रा मे हमें इसका प्रयोग करना है।
  • तों हम आपको बता दें की डीएपी का इस्तेमाल जगह के हिसाब से किया जाता है।
  • जैसे की एक एकड़ की जगह मे करीब 40 किलोग्राम डीएपी खाद का प्रयोग करें।
  • लेकिन अधिकतर किसान प्रति हेक्टेयर पर अपनी बुआई का माप बनाते है।
  • इसलिए 1 हेक्टेयर मे आपको 100 किलोग्राम डीएपी का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
  • इस तरह से एक हेक्टेयर भूमि मे आप 100 किलोग्राम डीएपी मिला कर के अच्छी उपज बाद मे प्राप्त कर सकते है।
krishri dap and urea

यूरिया का इस्तेमाल कैसे करें

  • यूरिया का प्रयोग करना और रवि की फसल में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
  • खास करके बात अगर हम करेंगे होगी तो गेहूं की फसल में इसका प्रयोग करना बहुत ही आवश्यक होता है।
  • यूरिया का इस्तेमाल करने से आपकी फसल में जान आ जाएगी और एक आपका अच्छा खासा पौधा जमीन से उगेगा।
  • यूरिया का इस्तेमाल भी आप प्रति एकड़ प्रति हेक्टेयर या फिर प्रति बीघा के हिसाब से कर सकते हैं।
  • अगर हम यूरिया के इस्तेमाल की प्रति एकड़ की बात करें तो एक एकड़ करीब बुआ के समय ही 50 किलो एक बोरी पूरी खाद का प्रयोग आप कर सकते हैं।
  • 1 हेक्टेयर जमीन में करीब 150 किलोग्राम यूरिया का प्रयोग करना फसल के लिए लाभकारी रहेगा।
  • यूरिया की इतनी मात्रा का प्रयोग करने से आपकी फसल चमकदार दिखेगी और साथ हीरे जैसी जान उसमें दिखाई देगी।

इस तरह से डीएपी और यूरिया के की मात्रा की मापदंडों का प्रयोग करके आप अपनी फसल को काफी दमदार कर सकते हैं और अच्छी उपज बाद में प्राप्त कर सकते हैं।

inline single

bpsc Result: बिहार में न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Damoh Mandi Bhav: MP Mandi Bhav Today। आज का मंडी भाव 28 सितम्बर 

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment