KKR vs GT Highlight: कोलकाता ने गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से हराया, रिंकू सिंह ने चंद पलों मे पलटा मैच

KKR vs GT Highlight: कोलकाता ने गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से हराया, रिंकू सिंह ने चंद पलों मे पलटा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग मे सुपर सन्डे का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया जहां गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया,

इस तरह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस मैं निर्धारित 20 ओवर में सब 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए, जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बना दिये और मैच  को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

शंकर और सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारी

गुजरात टाइटंस की ओर से विजय शंकर और साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारियां खेली, इसमें इसमें साइन सुदर्शन ने सबसे पहले अपना अर्धशतक पूरा किया सुदर्शन में 38 गेंदों पर 53 रन बनाए, इसके बाद विजय शंकर ने भी अर्धशतक जमाते हुए 24 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली विजय शंकर ने इस पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए,

इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 17 रन उनके साथी खिलाड़ी शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाये अभिनव मनोहर ने 14 रन और डेविड मिलर 2 रन बनाकर नाबाद रहे इस तरह से गुजरात टाइटंस का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन तक पहुंच गया।

वही एक ओर कोलकाता की फील्डिंग की बात करे तो स्पिनर गेंदबाज सुनील नारायण सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर गुजरात टाइटंस के तीन बल्लेबाजों को आउट किया इसके अलावा युवा सुयश शर्मा को भी एक विकेट प्राप्त हुआ।

रिंकू सिंह ने पलट दिया मैच

गुजरात टाइटंस के लिए इस मैच में सब कुछ सही चल रहा था पहले तो बल्लेबाजी से कमाल करते हुए 204 रन बनाने में सफल हुयी और गेंदबाजी में रशीद खान की हैट्रिक से मैच पुरी तरह से गुजरात टाइटंस के पक्ष में आ गया था। परिस्थितियां ऐसी बन गयी थी की कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी,

और जीत लगभग गुजरात को निश्चित लग रही थी लेकिन रिंकू सिंह ने आखिर की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीता दिया। रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रनों की पारी मैच जिताऊ पारी खेली के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से सबसे अधिक रन वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रन बनाये,गुरबाज 15 रन,जगदीशन 6 रन,कप्तान नितीश राणा 45 रनो की अहम् पारी खेली।

वहीं गुजरात टाइटल की ओर से सबसे अधिक विकेट राशिद खान को मिले राशिद ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए,2 विकेट अलजारी जोसफ को प्राप्त हुए इसके अलावा एक-एक विकेट  मोहम्मद शमी और जोस लिटिल को मिला।

रिंकू सिंह ने रचा इतिहास

युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इस मैच मे आखिरी ओवर मे लगातार छक्के लगाकर एक इतिहास रच दिया, वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाडी है जिन्होने चेस करते हुए आखिरी की 5 गेंदों पर लगातार सिक्स मारकर मैच जिताया हो। रिंकू सिंह ने इस मैच 21 गेंदों पर 48 रना बनाये रिंकू ने 1 चौका और 6 आसमानी छक्के लगाए। रिंकू सिंह को इस मैच मे प्लेयर ऑफ़ मैच का ख़िताब भी दिया गया।

राशिद ने लगाई हैट्रिक

इसी मैच मे राशिद खान एक और कीर्तिमान बना दिया उन्होने अपने IPL करियर की और IPL 2023 की पहली हैट्रिक लगाई। कोलकाता नाईट राइडर्स को 24 गेंदों पर 50 रनो की जरुरत थी ऐसे 17वा लेकर राशिद खान खुद लेकर आये उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पहले ख़तरनाक बल्लेबाज अंद्रे रसेल को आउट किया, उसके बाद सुनील नारायण को कैच आउट कराया फिर तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को LBW आउट किया और अपने करियर की पहली हैट्रिक लगाई।

KKR vs GT
KKR vs GT Highlight: कोलकाता ने गुजरात टाइटन्स को 3 विकेट से हराया

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाईट राइडर्सXI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), एन जगदीसन, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटन्स XI: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (c), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।

IPL Cricket Score: चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से दीं मात, दोनों टीमों मे खेला गया IPL का 1 हजारवां मैच

IPL Cricket Score: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 57 रनो से दीं पटखनी, बटलर और जायसवाल की अर्धशतकिय पारियां

Leave a Comment