खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर मोटे अनाज उर्पाजन हेतु पंजीयन की अंतिम 05 अक्टूबर
5 अक्टूबर है पंजीयन की अंतिम दिनांक
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर मोटे अनाज उर्पाजन हेतु जिले में कुल 26 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है, जिन पर आज 20 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2023 तक किसान पंजीयन का कार्य किया जायेगा। किसान पंजीयन प्रात: 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शनिवार अवकाश छोड़कर) किया जायेगा।
भूमि स्वामी अपना पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित केन्द्र के अतिरिक्त एम.पी. किसान एप, कामन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, ई-उपार्जन पंजीयन एप से भी कर सकते है। सिकमी/वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों का पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर ही किया जायेगा। कृषकों को नवीन पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाईल नंबर की जानकारी पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगी।
गिरदावरी से पूर्ण होंगी सम्पूर्ण जानकारी
किसान की भूमि एवं फसल के बोय गये रकबे की जानकारी गिरदावारी डाटावेस से ली जायेगी। जिन किसानों के द्वारा विगत खरीफ एवं रबी विपणन मौसम में समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय हेतु ई-उर्पाजन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया था ऐसे किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में पंजीयन हेतु दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं हैं।
यदि विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाईल नंबर में किसी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्परूप पंजीयन केन्द्र पर लाने होंगे। सफल पंजीयन की जानकारी एस.एम.एस. के माध्यम से किसान को प्राप्त होगी जिसका पोर्टल से प्रिंट भी निकाला जा सकेगा।

गैस सिलेंडर योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा