कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural, Semi-Urban या Metro ? | how to know bank branch is rural or urban

Emka News
4 Min Read
चेन्नई में खुली थी 8 fake बैंक क्राइम ब्रांच के किया Arrest

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural, Semi-Urban ? how to know bank branch is rural or urban, दोस्तों आज हम बात करेंगे कि यह कैसे देखा जाता है कि आपको जो बैंक है वह Urban Area के अंदर आता है यह Rural एरिया के अंदर आता है या Semi-Urban एरिया के अंदर आता है,

inline single

तो अक्सर बैंकों की वेबसाइट के ऊपर यह जानकारी हमें देखने को नहीं मिलती है अगर आप इसके बारे में खोज रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सटीक जानकारी है, जो कि हम आपको आगे बताएंगे कि कैसे देखा जाता है कि आपका बैंकर rural है या कोई Metro सिटी में है या फिर Urban या Semi-Urban सिटी में है आइये देखते है.

 जब हम कोई नया बैंक खाता खोलने जाते हैं और आपने देखा होगा बैंकों की वेबसाइट के ऊपर की जो Rural एरिया के अंदर की ब्रांच है आते हैं उनके अंदर हमें कम बैलेंस को मेंटेन करना होता है अपने खाते में और जो Semi-Urban की ब्रांच में आती हैं, तो हमें थोड़ा ज्यादा पैसा मेंटेन करना पड़ता है,

अपने अकाउंट में और जो Urban और Metro की ब्रांच आती है उनके अंदर हमें बहुत ज्यादा पैसा मेंटेन करके रखना पड़ता है अपने अकाउंट में जो प्राइवेट सेक्टर की बैंक है और ब्रांच में,

inline single

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural या Semi-Urban

तो हमारी बैंक किस एरिया की है किस कैटेगरी की है उसको देखने के लिए आपको एक Rbi का वेबसाइट मिल जाएगा जिसका पूरा प्रोसेश नीचे आपको बताएंगे कि कैसे देखना है आइए जानते हैं,

  • सबसे यहाँ click करें और RBI के उस Official Website पर जाएँ,
  • आप 3 तरीके से ब्रांच की जानकारी ले सकते हैं इस वेबसाइट के जरिए,
कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural
कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural
  • सबसे पहले राज्य को select करें
  • जिले को select करें,
  • बैंक को select करें,
  • Submit करें,
  • जिस भी बैंक को आपने सिलेक्ट किया है उसका डाटा आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा और आपकी बैंक Rural मे है या Urban मे या Semi-Urban मे ये देख सकते है,

how to know bank branch is rural or urban

आपका ब्रांच rural है या urban है यह देखने के लिए आपको आरबीआई के वेबसाइट के ऊपर जाना होगा, वहां पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, कौन सा ब्रांच कहां पर है, कब चालू हुआ था, वह bank ब्रांच rural है या urban है, यह सारी जानकारी आपको मिल जाएगी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर पढ़ सकते हैं.

inline single

Card to Card Credit Card Apply कैसे करें ? 2023

Punjab National Bank account online कैसे खोले 10 मिनट मे

inline single

तो दोस्तों यह एक सबसे अच्छा तरीका था, आप अपनी जो ब्रांच है या फिर किसी भी जगह की ब्रांच है उसके बारे में वो किस कैटेगरी में आती है इसके बारे में आप जानकारी ले सकते हैं हालांकि 3 तरीके और ऊपर दिए गए हैं,

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural, Semi-Urban या Metro ?
कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural, Semi-Urban या Metro ?

जैसे कि search by center और search by branch code और search by address आफ इन तीन चीजों की मदद से भी डायरेक्ट देख सकते हैं लेकिन अगर आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो आप अपना स्टेट चुनकर जिला चुनकर बैंक बैंक का चुनाव करके आप जानकारी देख सकते हैं आसानी से.

inline single

इसे पढ़े और अच्छा ब्याज पाए – Best Bank For FD Rates 2024 | एफ डी व बचत खाते पर ब्याज दरें 2024

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
1 Comment