IPL News In Hindi: SRH vs DC Highlight हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनो से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग का 40वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली में खेला गया, जहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम मकरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, इस तरह से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए,
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी और सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच को 9 रनों से अपने नाम कर लिया। यह हैदराबाद की इस सीजन में अब तक की तीसरी जीत है इस जीत के साथ हैदराबाद अभी भी क्वालीफाई की रेस मे बानी हुयी है अब हैदराबाद की टीम नोवे पायदान से खिसकर 8वें नम्बर पर आ गयी है।
IPL NEWS IN HINDI अभिषेक शर्मा ने दिलाई शानदार शुरुआत
सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए इस मैच मे ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने सनराइज़र्स हैदराबाद को एक शानदार शुरुआत दिलाई। इस मैच मे बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों पर 67 रनो की पारी खेली। इसके अलावा अब्दुल समद की 21गेंदों पर 28 रनो की पारी और अकेल हुसैन की 16 रनो की नाबाद पारी की दम पर टीम का स्कोर 197 रन तक पहुंचा। जबकि हैदराबाद के 4 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
वही अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की गेन्दबाजी की करी जाये तो उनके गेंदबाज शुरुआत मे तो हैदराबाद के बल्लेबाजो को रोकने मे सफलता रहे है टॉप आर्डर के अभिषेक शर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज को क्रिज पर नहीं टिकने दिया। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। जबकि एक-एक सफलता इशांत शर्मा और अक्सर पटेल को भी मिली।
साल्ट और मार्श की पारियां नहीं दिला सकी दिल्ली को जीत
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी इस मैच मे दों अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली जो की फिल्प साल्ट और मिचेल मार्श के बल्ले से निकली। फिल्प साल्ट ने 35 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 59 रन बनाये।
जबकि मिचेल मार्श ने 39 गेंदों पर 63 रन बनाये जिसमे मिचेल मार्श के बल्ले से 1 चौका और छक्के देखने को मिले। अंत मे अक्सर पटेल ने भी कुछ बड़े शॉट्स खेले अक्सर ने 14 गेदों पर नाबाद 29 रन बनाये,लेकिन मिडिल आर्डर मे बहुत धीमी पारियां वो भी बहुत कम रनो की दिल्ली के लिए हार का कारण बनी।

वही सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे सबसे सफल गेंदबाज रहे मयंक ने 4 ओवर मे सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इसके अतिरिक्त भुवनेश्वर कुमार,अकेल हुसैन,टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट पने नाम किये।
क्लासेन ने लगाया आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया,क्लासेन इस मैच मे सिर्फ 27 गेंदों पर 53 रनो की नाबाद पारी खेली। क्लासेन ने अपनी इस पारी मे 2 चौके और 4 गागचूम्बी छक्के भी लगाये।
अब दोनों टीमें है मौत की दहलीज पर
इस मैच मे जीत के साथ सनराइज़र्स हैदराबाद की प्लेओफ़्स मे पहुंचने की उम्मीदें अभिषेक भी बरकरार है अब दोनों टीमें ऐसी स्थिति मे खड़ी है की अगर वह एक भी मैच यहाँ से हारती है तो वह प्लेओफ़्स की रेस से बाहर हो जाएगी. हैदराबाद ने 9 मैचों मे से 3 मे जीत हासिल हुयी है तो वही दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों मे से 2 मैचों मे जीत पायी है। जबकि क्वालीफाई करने के लिए 8 मैचों का जितना लगभग अनिवार्य ही रहता है।
मैन ऑफ़ दीं मैच
दिल्ली कैपिटल्स को भले ही इस मैच मे हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनके ऑल राउंडर प्लेयर मिचेल मार्श ने इस मैच मे आपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। मार्श ने पहले गेन्दबाजी मे 4 सफलता हासिल की और इसके बाद बल्लेबाजी मे भी 63 रनो की अहम् पारी खेली। जिसके लिए मिचेल मार्श को मैन ऑफ़ दीं मैच के ख़िताब से सम्मानित किया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइज़र्स हैदराबाद XI: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (c), हेनरिक क्लासेन (wk), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
IPL News in Hindi: GT vs KKR Highlight गुजरात ने कोलकाता को 7 विकटों से हराया