IPL Cricket Score: गुजरात ने हासिल की इस सीजन की दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे संस्करण का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, इस तरह टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 162 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट बचाकर हासिल कर लिया इस तरह से गुजरात टाइटन्स ने सीजन की लगातार दूसरी जीत हासिल की।
गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, तन्हाजी पंड्या के पहले फील्डिंग करने के निर्णय को उनके गेंदबाजों ने भलीभांति निभाया और पारी के तीसरे ही ओवर में पहली विकेट पृथ्वी शा के रूप मे दिलाई, गुजरात की तरफ से सबसे अधिक विकेट राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए इसके अलावा 2 विकेट अलजारी जोसेफ को भी प्राप्त हुए।
गेन्दबाजी मे शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब बारी बल्लेबाजो की थी जिसमे साईं सुंदर्शन ने टीम का मोर्चा संभाला, साईं सुंदर्शन ने सबसे अधिक 48 गेंदों पर 62 रन बनाये जबकि ओपनर बल्लेबाज गिल और साहा ने 14-14 रनो का योगदान दिया इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 5 रन बनाये,इम्पैक्ट प्लेयर विजय शंकर ने 29 रन और डेविड मिलर ने 31 रन की पारी खेली और मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की ख़राब शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में पृथ्वी शॉ 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए, कप्तान डेविड वार्नर ने 37 रन बनाए, सरफराज खान ने 30 रनों की पारी खेली लेकिन इस बीच उन्होंने 34 गेंदे ने खेली इसके बाद टॉप ऑर्डरऔर मिडिल ऑर्डर के ढेर होने के बाद अंत में अभिजीत पौडेल के 11 गेंदों पर 20 और अक्षर पटेल के 22 गेंदों पर 36 रनों की पारी की मदद से दिल्ली का स्कोर जैसे-तैसे 162 रन तक पहुंचा।
लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने पूरी तरह से निराश किया दिल्ली का कोई भी गेंदबाज गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों पर हावी नहीं हो सका इसका नतीजा यह रहा कि गुजरात ने 2 ओवर शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की सबसे सबसे अधिक विकेट एनरिक नॉर्थजी को दो सफलता प्राप्त हुई इसके अलावा मिचेल मार्श और खलील अहमद को भी एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

मैन ऑफ द मैच
गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन को इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला,सुदर्शन ने 48 गेंदों पर 62 रनों की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक टीम को संभाला औरमजाक टाइटंस को विजय दिलवाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस XI: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।
दिल्ली कैपिटल्स XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार।
IPL Cricket Score: बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, विराट और डुप्लेसिस ने लगाया अर्धशतक