IPL Cricket Score: बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, विराट और डुप्लेसिस ने लगाया अर्धशतक

Emka News
6 Min Read
ipl cricket score banglore ne mumbai ko 8 wicket se haraya
emka news whatsapp group

IPL Cricket Score: बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, विराट और डुप्लेसिस ने लगाया अर्धशतक

inline single

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का पांचवा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया,

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पूरे 20 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए 172 रन के लक्ष्य को और चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16.2 ओवर मे ही 8 विकेट रहते हासिल कर लिया।

50 रन के अंदर मुंबई का टॉप आर्डर लौटा पावेलियन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मुकाबले मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर सिर्फ 50 रन के अंदर पवेलियन लौट गया, पारी की शुरुआत करने आए ओपनर बल्लेबाजरोहित शर्मा 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गये वही इशान किशन ने भी सिर्फ 10 रन बनाए इसके बाद IPL मे डेब्यू मे करने वाले कैमरन ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ चौका लगाकर आउट हो गए

inline single

जिसके बाद अब पूरी उम्मीदें सूर्यकुमार यादव पर टिकी थी लेकिन वह भी 15 रन बनाने के बाद ब्रेसवेल के शिकार हो गए, इस स्ट्रासे मुंबई इंडियंस के शुरुआती चार बल्लेबाज सिर्फ 48 रन के स्कोर पर आउट होकर चले गए।

इन सभी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद युवा भारतीय प्लेयर तिलक वर्मा ने टीम की कमान संभाली, तिलक वर्मा ने इस मैच मे अंत तक बैटिंग की और 46 गेंदों पर 84 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली इसके अलावा उनके साथ नेहाल वधेरा ने 21 रन और अंत मे अरशद खान ने 15 रन योगदान दिया जिसकी मदद से मुंबई का स्कोर 171 रन लग गया।

inline single

वही बेंगलुरु की ओर से सबसे सफल गेंदबाज करण शर्मा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिये इसके बाद टीम के सभी अन्य गेंदबाजों को भी 1-1 सफलता प्राप्त हुई।

बैंगलोर की शानदार शुरुआत

पहले तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद बारी बल्लेबाजों की थी जिसका जिम्मा विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने उठाया दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 148 रनों की पार्टनरशिप की जिसमे विराट कोहली ने 71 रन जोड़े

inline single

और डुप्लेसिस ने 73 रन बनाये, डुप्लेसी के बाद दिनेश कार्तिक जरूर बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन बाद ने गलेन्न मैक्सवेल ने 3 गेंदों के अंदर 2 छक्के लगाकर मैच को एकतरफा अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने इस पारी मे कुल 82 रन नाबाद बनाये।

वही बात अगर मुंबई की गेन्दबाजी की करें तो बहुत तो गेन्दबाजी मे उनका बहुत ही बोना प्रदर्शन रहा वह बेगलौर के सिर्फ 2 विकेट ही गिरा, जिसमे अरशद खान और कैमरन ग्रीन को 1-1 विकेट मिला, ख़राब गेन्दबाजी का नतीजा यह रहा की मुंबई को इस मैच 8 विकेटो से पटखनी मिली।

inline single

विराट और डुप्लेसी के अर्धशतक ने फेरा मुंबई के जीत के अरमानो पर पानी

ipl cricket score banglore ne mumbai ko 8 wicket se haraya
ipl cricket score banglore ne mumbai ko 8 wicket se haraya

विराट कोहली और फेफ डुप्लेसी की अर्धशतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस की जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया इस मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली पारी के दौरान विराट कोहली ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए।

वही फाफ डुप्लेसी ने भी 43 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली उन्होने भी 5 चौके और 6 आसमानी छक्के लगाये, इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच भी मिला। इस पारी मे दोनों बल्लेबाजो ने मिलकर 148 रन जोड़े जिससे बैंगलोर की जीत लगभग पक्की हो गयी।

inline single

IPL 2023 Highlight: IPL के 16वे सीजन के पहले मैच मे गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, राशिद खान रहे प्लेयर ऑफ़ दी मैच

मुंबई की पहले मैच मे लगातार 10वी हार

मुंबई इंडियंस की यह इंडियन प्रीमियर लीग मे पहले मैच मे लगातार 10वी हार है, मुंबई इंडियंस ने साल 2013 के बाद अभी तक सीजन का पहला मुकाबला नहीं जीता है।

inline single

5 खिलाड़ियों ने किया IPL डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे संस्करण के 5वे मैच मे 5 खिलाड़ियों ने अपना IPL डेब्यू किया, जिसमे मुंबई की तरफ से 3 खिलाडी कैमरन ग्रीन, अरशद खान और नेहाल वधेरा ने डेब्यू किया वही बैंगलोर की ओर से रीस टॉपले और मिचेल ब्रेसवेल ने अपना पहला IPL मैच खेला।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज।

inline single

मुंबई इंडियंस XI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान।

IPL Cricket Score: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को DLS नियम से 7 रनो से हराया

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment