Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये? 2023

Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये?, free lancing kya hai, freelancing hindi, feelancing kaise kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Freelancing kya hai जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज हर एक व्यक्ति अधिक पैसा कमाना चाहता है ऐसे में आप लोगों ने देखा होगा कि कई लोग freelancing का काम कर महीने में लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं

और ऐसी चीजें आप इंटरनेट पर हमेशा सर्च करते हैं कि आखिर में freelancing होता क्या है और आप इससे पैसे कैसे कमाएंगे अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे चलिए शुरू करते हैं

Freelancing क्या है

Freelancing क्या होता है आपके मन में सवाल तो हम आपको बता दें कि जब कोई व्यक्ति यह स्वतंत्र रूप से अपने शर्तो और समय के अनुरूप किसी भी व्यक्ति के लिए काम करता है तो उसे हम लोग फ्रीलांसर करते हैं और इस प्रकार के काम करने की प्रक्रिया को ही freelancing कहा जाता हैI

आसान शब्दों में समझे तो यह एक प्रकार का ऐसा काम हैंI जिसमें आप अपने समय के अनुसार काम करेंगे और बदले में आप जिसके लिए काम कर रहे हैं उससे पैसे ले लेंगे I आज के Digital time  में कई लोग  freelancing करके लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं I 

Freelancing से पैसे कैसे कमाए

Freelancing माध्यम से पैसे कमाने के निम्नलिखित प्रकार के तरीके हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं

Digital Marketing से पैसे कमाए

आज के आधुनिक युग में कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को अधिक कस्टमर के पास पहुंचाना चाहती है तो उसके लिए अपने प्रोडक्ट का प्रचार और प्रसार करना आवश्यक है जिसे आसान शब्दों में हम विज्ञापन करते हैं ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने प्रोडक्ट की पहुंच दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा सकते हैं

इसलिए अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग करने का अनुभव और नॉलेज है तो आप इससे अधिक पैसे भी कमा सकते हैं इसके लिए आपको SEO, SEM, SMM, कंटेंट मार्केटिंग, PPC एडवरटाइजिंग, लीड जैसे काम आने चाहिए इसके अलावा आपके अंदर कुछ विशेष प्रकार के गुण भी होने चाहिए इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे

  • SEO और SEM जानकारी
  • Sell  technical जानकारी
  •  editing सीखना होगा
  •  वीडियो मार्केटिंग और वीडियो एडिटिंग जानकारी
  • Google Analytics, KissMetrics, Moz Pro, tools के बारे में जानते हैं

कोडिंग का काम 

आज के इस आधुनिक युग में अगर आप कोडिंग के मास्टर हैं तो आप इससे लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं जैसा कि आप लोगों को मालूम है और किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए कोडिंग किया है भूमिका होती है ऐसे में अगर आप कोडिंग जानते हैं

तो आप फ्रीलांसर के रूप में कोडिंग का काम कर सकते हैं सबसे महत्वपूर्ण बातें की कोडिंग का काम करने के लिए आपको  पाइथन, जावा स्क्रिप्ट, पीएचपी, रूबी, इत्यादि चीजों को सीखना होगा इसके अलावा आपके अंदर एक अच्छा कोडर बनने के कई गुण होने चाहिए तभी आप अधिक पैसे कमा पाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहा है

  • debugging जानकारी
  • Java script   HTML / CSS आनी चाहिए।
  • back-end डेवलपमेंट के basics की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  •  UI / UX डिजाइनिंग जानकारी आवश्यक है

Chat GPT क्या है, क्या यह Google को टक्कर देगा | क्या Chat GPT लिखकर देगा सारे सवालों के जवाब

डिजिटल मार्केटिंग क्या है | Digital Marketing in hindi 2023

Blogging से पैसे कमाए

आज कई लोग ब्लॉगिंग के द्वारा लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं ब्लॉगिंग डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आने वाली एक सर्विस है ऐसे में आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बानी होगी और वहां पर नियमित रूप से आप आर्टिकल लिखेंगे यदि आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप जैसों के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं और बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं I इसके लिए आपको अपनी एक अच्छी है प्रोफाइल बानी होगी और वहां पर आपको अपने द्वार लिखे गए

आर्टिकल का सैंपल भी अटैच करके रखना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति अगर आपसे आर्टिकल लिखवाना चाहे तो आप उसे अपना सैंपल दिखा सके ताकि वह समझ सके कि आप किस प्रकार की आर्टिकल राइटिंग करते हैं और साथ में आप पैसे कितने लेंगे उसका भी एक संक्षिप्त विवरण देंगे ताकि सामने वाले व्यक्ति को आसानी से समझ सके कि आप कितने पैसे लेते है

Freelancing क्या हैं
Freelancing क्या हैं

इस तरीके से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं हम आपको बता दें कि ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कई लोग ऐसे हैं जो प्रत्येक दिन ₹100000 की इनकम कमा रहे हैं उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तभी जाकर आप इतने पैसे कमा पाएंगे I 

Graphic design 

ग्राफिक डिजाइनिंग का काम कर  आप महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं ग्राफिक डिजाइनिंग का मतलब होता है कि किसी भी चीज को इतने आकर्षक दिन से आप चित्रों के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति के साथ प्रस्तुत करेंगे कि वह आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए चीज की तरफ आकर्षित होगा

यही वजह है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ग्राफिक डिजाइनिंग के माध्यम से काफी आकर्षक ढंग से कस्टमर के सामने प्रस्तुत करती है ताकि कस्टमर उनके प्रोडक्ट को खरीदें इसके लिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग सीखनी होगी एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित प्रकार के गुण होने चाहिए जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं – 

  • एडोब फोटोशॉप, 
  • प्रोक्रिएट, 
  • एडोब क्रिएटिव क्लाउड, 

सोशल मीडिया coordinator 

आज का जमाना सोशल मीडिया का है ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया मैनेज करना जानते हैं तो आप सोशल मीडिया को कोऑर्डिनेटर का work कार के महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपना सोशल अकाउंट बना होगा और वहां पर आप अपने बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे कि आप सोशल मीडिया मैनेज करने का काम करते हैं

और साथ में अपना संपर्क नंबर भी दे देंगे ताकि कोई व्यक्ति जिसे अपना सोशल मीडिया पेज मैनेज करवाना है वह आपसे संपर्क कर ले और बदले में आप उससे कितने पैसे लेंगे उसके बारे में बातचीत कर ले  social media coordinator प्रमुख तौर पर विज्ञापन बेचने के नेटवर्क और लिंक का निर्माण करता है इसके बाद वह डिजिटल plateformका इस्तेमाल कर उस वेबसाइट को वायरल करने का काम करता 

Translator बनकर पैसे 

अगर आपको भाषा का अच्छा खासा अनुभव है तो आप ट्रांसलेटर का काम कर सकते हैं ट्रांसफर की प्रक्रिया में आपको एक भाषा का दूसरी भाषा में चीजों को बदलना पड़ता है जिसे हम लोग ट्रांसलेटर करते हैं ऐसे में आज के वक्त में कई लोग ट्रांसलेटर का काम  लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं सबसे महत्वपूर्ण बातें कि अगर आप ट्रांसलेटर से अधिक पैसे कमा चाहते हैं

तो आपको विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेट करने का अनुभव और नॉलेज होना चाहिए तभी जाकर आप अधिक मात्रा में ट्रांसलेटर का काम कर पाएंगे इसके लिए आप विभिन्न भाषाओं का शॉर्ट टर्म कोर्स कर ले ताकि आप एक भाषा दूसरी भाषा में कैसे ट्रांसलेट करेंगे वह जान सके  तभी आप freelancing   साइट पर प्रति घंटे $30 से से $40 कमा सकते हैं I 

Data Entry का काम करके

डाटा एंट्री का काम आज के समय में कमाने का सबसे अच्छा माध्यम है इसके अलावा डाटा इंट्री डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम भाग है ऐसे में अगर आपको डाटा इंट्री करने का अनुभव है तो आप इस काम को कर कर महीने में ₹50000 से लेकर ₹60000 तक कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए आपके पास व्यापक का अनुभव होना चाहिए के लिए आपको सबसे पहले जितनी भी फ्रीलेंसिंग वेबसाइट है

पर अपना प्रोफाइल बना होगा और साथ में इस बात की जानकारी देनी होगी कि आपने अभी तक कितने लोगों के लिए डाटा एंट्री का काम किया है ताकि आपको काम पाने में आसानी होग. सबसे अहम बात आपको Tally और Excel की जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है। तभी आप data entry work freelancing  website जैसे फ्रीलांसर और people per hour से पैसा कमा सकेंगे।

Photography से पैसे कमाए 

फोटोग्राफी खींचने का आपको बहुत ज्यादा शौक है तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं जैसे कि आप लोगों ने देखा हुआ कि आज के समय में कई फोटो सेलिंग वेबसाइट होती है जहां पर अगर आप कोई भी फोटो अपलोड करते हैं और आपका फोटो अगर बिक जाता है तो आपको वहां पर कमीशन के तौर पर पैसे प्राप्त होते हैं

ऐसे में आप अपने मोबाइल से एक बेहतरीन फोटो खींचे और उसे फोटो सेलिंग वेबसाइट पर अपलोड कर दें ताकि कोई खरीदना चाहे तो उसे खरीद ले इसके अलावा आप अपनी बेहतरीन फोटो यहां पर अपलोड करते हैं तो कोई व्यक्ति जिसे फोटो खिंचवाना है तो आपसे संपर्क कर लेगा

और आप उसके लिए फोटो खींचकर उससे पैसे ले लेंगे इसके लिए आपके पास बेहतरीन कैमरा होना चाहिए और अगर नहीं है तो एक अच्छा कैमरा वाला स्मार्टफोन अगर हो तो आपके लिए फोटो खींचना आसान होगा I 

Internet Research

किसी भी विषय पर अगर आप एक अच्छा आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो आपको उसके बारे में इंटरनेट पर व्यापक जानकारी इकट्ठा करनी होती है तभी जाकर आप एक बेहतरीन आर्टिकल लिख पाएंगे ऐसे में आपको इंटरनेट पर रिसर्च करने का अनुभव है तो आप इसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकि कई ऐसी वेबसाइट होती हैं जो लोगों को इंटरनेट रिसर्च करने के लिए पैसे देती हैं I

Freelancing क्या हैं
Freelancing क्या हैं

ईमेल मार्केटिंग 

आज के इस डिजिटल युग में कई कंपनी ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल करना पूरी तरह से बंद कर दिया है क्योंकि आप पहले के समय किसी भी प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार करने के लिए बेहतरीन माध्यम था,

लेकिन अब समय बदल चुका है फिर भी आज के समय कई कंपनियां ईमेल मार्केटिंग का भी इस्तेमाल करती हैं विशेष तौर पर ऐमेज़ॉन जैसी कंपनी जो ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट या अपने कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से यह जानकारी देती है,

ताकि अधिक से अधिक कस्टमर वेबसाइट पर आकर प्रोडक्ट खरीदे आप लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर में कंपनियां ईमेल मार्केटिंग क्यों करती हैं तो हम आपको बता दें कि किसी भी प्रोडक्ट के बारे में अगर आप ईमेल मार्केटिंग करते हैं तो आपको प्रोडक्ट के बारे में ऐसी आकर्षक ढंग से जानकारी देनी होगी कि सामने वाला कस्टमर प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर हो जाए I

ऐसे में अगर आप भी फ्रीलांसर का काम करते हैं तो आपको सबसे पहले ईमेल मार्केटिंग कैसे की जाती है से सीखना होगा और फिर जाकर आप अपना प्रोफाइल freelancing वेबसाइट पर बनाकर पैसे कमा सकते हैं I कई लोग ईमेल मार्केटर बनकर लाखों रुपए कमा रहे हैं I 

Freelancing website कौन-कौन सी हैं

  • Upwork
  • Freelancer 
  • Truelancer 
  • Fiver 
  • Guru 
  • People hour etc

Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये

    • Upwork

    • Freelancer

    • Truelancer


    • Fiver


    • Guru


    • People hour etc

Leave a Comment