Flipkart का Refund कैसे ले ?

Emka News
9 Min Read

Flipkart का Refund कैसे ले ?, refund completed but not received Flipkartदोस्तों कई बार क्या होता है कि हम Flipkart से कुछ सामान मंगाते हैं और उसके बाद वह सामान हमें वापस करना होता है किसी कारण की वजह से, अगर वह सामान ठीक नहीं है, या आपको पसंद नहीं आया है,

inline single

या फिर टूटा फूटा है, या फिर कोई और कारण भी हो सकता है सामान वापस करने का, सामान वापस करने के बाद आपका जो Refund है वह भी वापस आता है तो कई बार क्या होता है कि आपका सामान तो वापस हो जाता है, Flipkart का Refund कैसे ले ?

लेकिन आप का रिफंड कई बार अटक जाता है जैसे कि अगर आपने अपना रिफंड स्टेट बैंक के अकाउंट में करवाया है तो कई बार एसबीआई वाले रिफंड को या फिर Flipkart वाले आपके रिफंड को अटका देते हैं या फिर आपका रिफंड अटक जाता है,

Flipkart का Refund कैसे ले ?

 अब मान लीजिए कि आपने ₹500 की कोई खरीदारी की है और आपने उस प्रोडक्ट को या सामान को आपने वापस कर दिया तो जो रिफंड है वह आपके अकाउंट में आएगा जिस भी अकाउंट को आपने सिलेक्ट किया होगा तो कई बार क्या होता है कि एसबीआई के अकाउंट में वह रिफंड आता नहीं है,

inline single

कभी-कभी यह प्रॉब्लम हमें देखने को मिलती है तो मैं आपको बताऊंगा कि हम उस रिफंड को जो आपका पैसा है उसको हम बैंक में कैसे ले सकते हैं और प्रूफ के साथ में बताने वाला हूं,

Proof के साथ Refund मिलेगा Flipkart का अकाउंट मे 

अब दोस्तों कई बार क्या होता है कि कई बार Flipkart की गलती होती है रिफंड ना आने की और कई बार क्या होता है कि फ्लिपकार्ट की तरफ से आपका रिफंड प्रोसेस कर दिया जाता है लेकिन आपके बैंक अकाउंट में ऐड नहीं होती है, Flipkart का Refund कैसे ले ?

inline single

 मैं बात कर रहा हूं स्टेट बैंक के अकाउंट की, तो कई बार ऐसा होता है कि स्टेट बैंक के अकाउंट में आपका Flipkart का रिफंड वापस नहीं आता है लेकिन Flipkart के द्वारा आपका रिफंड प्रोसेस करा दिया गया होता है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए वह मैं आपको बताने वाला हूं,

Sbi के अकाउंट मे कई बार Refund क्यों नहीं आ पाता है ?

Sbi वाले अकाउंट मे कभी-कभी बैंक वाले आपके पैसे को, रिफंड को अकाउंट में ऐड नहीं कर पाते हैं ऐसा क्यों होता है ? ऐसा इसलिए होता है कि जो स्टेट बैंक है उनके ग्राहक बहुत सारे हैं तो ऐसा 1-2 बार हो जाता है कि रिफंड अकाउंट में ऐड नहीं हो पाता है,

inline single

अब उनके ग्राहक बहुत ज्यादा है इस कारण से ट्रांजैक्शन ज्यादा हो रहे हैं तो कई बार Technical Issue के कारण यह प्रॉब्लम आती है तो हमें अब कौन सा कदम उठाना चाहिए ताकि हमारा रिफंड है, हमारा जो पैसा है वह हमारे अकाउंट में वापस आ जाए, Flipkart का Refund कैसे ले ?

और एक बार मेरे साथ में भी ऐसा हुआ है कि मैंने अपने प्रोडक्ट को वापस कर दिया था लेकिन 1 महीने तक मेरा रिफंड वापस नहीं आया तो मैं अपने अनुभव के आधार पर आपको बताऊंगा कि मैंने कैसे अपने पैसे को वापस अपने अकाउंट में मंगवाया है तो आइए आपको बताते हैं,

inline single

Refund Completed by Flipkart लेकिन Account मे add नहीं हुआ ?

 दोस्तों एक बात और मैं आपको बता दूं कि अगर आपके पैसे नहीं आते हैं और आप पर Flipkart के कस्टमर केयर को कॉल करते हैं तो वह आपकी सहायता नहीं कर पाएंगे Flipkart का Refund कैसे ले ? क्योंकि Flipkart के द्वारा आपका जो रिफंड है, जो पैसा है वह Successfully आपके अकाउंट में भेज दिया गया है,

अब वह आपके अकाउंट में पैसा ऐड नहीं हुआ है तो इसमें Flipkart वालों की कोई गलती नहीं है Flipkart ने तो आपका रिफंड प्रोसेस कर दिया है लेकिन आपके जो बैंक है उसने आपके पैसे को आपके अकाउंट में खाते में ऐड नहीं किया है,

inline single

अगर 7 दिन तक Flipkart का Refund ना आये तो क्या करें ?

 दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर रिफंड आपका Flipkart के द्वारा प्रोसेस कर दिया गया है Flipkart के द्वारा आपका रिफंड Complete कर दिया गया है लेकिन फिर भी अगर 7 दिन तक आपका रिफंड आपका पैसा आपके अकाउंट में नहीं पहुंचता है तो इस स्थिति पर हमे क्या करना होगा आइए जानते हैं इसका Solution क्या है,

 दोस्तों अगर Flipkart ने आपका रिफंड, आपका पैसा कंप्लीट तरीके से आपके अकाउंट में भेज दिया गया है लेकिन फिर भी आपके खाते में वो पैसा नहीं पहुंचा है तो इसके बाद हमें सबसे पहले GOOGLE पर जाना होगा और सर्च करना होगा SBI Complaint

inline single

Refund प्राप्त करने का तरीका 

Step 1) Sbi Complaints & Click Customer RequestRequest & Complaint

Flipkart का Refund कैसे ले ?
Flipkart का Refund कैसे ले ?

Step 2) Select Complaint Type & Complaint

inline single
Flipkart का Refund कैसे ले ?
Flipkart का Refund कैसे ले ?

Step 3) Account No. डाले (चिंता कि बात नहीं है आप Sbi Official website पर है) Captcha डाले और Submit करे, Mobile No. पर OTP जाएगा Sbi से उसको डाले.

Step 4) Information डाले, Transaction Amount डाले, UTR no. या रिफरेन्स No. डाले, Transaction Date डाले, अपनी पूरी Problem लिखें और Submit करें. (

inline single

मात्र 3 दिनों मे आपका Flipkart का Refund वापिस आ जायेगा

मात्र 3 दिनों मे आपका Flipkart का Refund वापिस आ जायेगा.

inline single

दोस्तों इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक रिफरेंस नंबर स्टेट बैंक की तरफ से आपको मिल जाएगा यह जो रेफरेंस नंबर रहेगा वह आपका कंप्लेंट नंबर होगा,

जो कि 3 दिन के अंदर आपका प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी जो पैसा आपका आना था Flipkart से जो कि नहीं आया है वह 3 दिन के अंदर अंदर 101% गारंटी के साथ आपके अकाउंट में आ जाता है और मैंने भी इस प्रोसेस को किया है इसी कारण मेरे पैसे भी वापस आ गए थे,

inline single
Flipkart का Refund कैसे ले ?
Flipkart का Refund कैसे ले ?

किस Situation मे आपको Sbi को complaint करना है ?

 दोस्तों ध्यान रहे स्थिति के बारे में आप की स्थिति यह होनी चाहिए कि Flipkart ने आपका जो Refund है वह कंप्लीट कर दिया है लेकिन आपके अकाउंट में ऐड नहीं हुए हैं या फिर अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुए हैं,

अगर 7 दिन तक Flipkart की तरफ से कंप्लीट दिखाता है लेकिन उसके बाद भी अगर पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं होता है तो उसके बाद आपको यह प्रोसेस करनी है तो 100% आपके पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा स्टेट बैंक के द्वारा मात्र 3 दिनों के अंदर अंदर.

inline single

Refund completed but not received Flipkart

फ्लिपकार्ट रिफंड कंप्लीट बता रहा है लेकिन आपके अकाउंट में रिफंड आया नहीं है आपके बैंक अकाउंट तक पैसा पहुंचा नहीं है, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है अगर तीन से चार दिन हो जाते हैं और फिर भी आपके बैंक में आपका रिफंड नहीं आता है, तो आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट से बात करनी होगी उसके बाद आपको बैंक से भी बात करनी होगी,

अगर फ्लिपकार्ट यह कहता है कि हमने आपका रिफंड कंपलीटली भेज दिया है और आपके बैंक में नहीं पहुंचा है तो आपको अपने बैंक से बात करनी होगी, अगर आपका Sbi का खाता तो sbi में complaint कैसे करना है इसलिए ऊपर पढ़े.

inline single

इसे पढ़े – Best Bank For FD Rates 2024 | एफ डी व बचत खाते पर ब्याज दरें 2024

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
23 Comments