Flipkart का Refund कैसे ले ?

Flipkart का Refund कैसे ले ?

 दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम Flipkart से कुछ सामान मंगाते हैं और उसके बाद वह सामान हमें वापस करना होता है किसी कारण की वजह से, अगर वह सामान ठीक नहीं है, या आपको पसंद नहीं आया है,

या फिर टूटा फूटा है, या फिर कोई और कारण भी हो सकता है सामान वापस करने का, सामान वापस करने के बाद आपका जो Refund है वह भी वापस आता है तो कई बार क्या होता है कि आपका सामान तो वापस हो जाता है, Flipkart का Refund कैसे ले ?

लेकिन आप का रिफंड कई बार अटक जाता है जैसे कि अगर आपने अपना रिफंड स्टेट बैंक के अकाउंट में करवाया है तो कई बार एसबीआई वाले रिफंड को या फिर Flipkart वाले आपके रिफंड को अटका देते हैं या फिर आपका रिफंड अटक जाता है,

Flipkart का Refund कैसे ले ?

 अब मान लीजिए कि आपने ₹500 की कोई खरीदारी की है और आपने उस प्रोडक्ट को या सामान को आपने वापस कर दिया तो जो रिफंड है वह आपके अकाउंट में आएगा जिस भी अकाउंट को आपने सिलेक्ट किया होगा तो कई बार क्या होता है कि एसबीआई के अकाउंट में वह रिफंड आता नहीं है,

कभी-कभी यह प्रॉब्लम हमें देखने को मिलती है तो मैं आपको बताऊंगा कि हम उस रिफंड को जो आपका पैसा है उसको हम बैंक में कैसे ले सकते हैं और प्रूफ के साथ में बताने वाला हूं,

Proof के साथ Refund मिलेगा Flipkart का अकाउंट मे 

अब दोस्तों कई बार क्या होता है कि कई बार Flipkart की गलती होती है रिफंड ना आने की और कई बार क्या होता है कि फ्लिपकार्ट की तरफ से आपका रिफंड प्रोसेस कर दिया जाता है लेकिन आपके बैंक अकाउंट में ऐड नहीं होती है, Flipkart का Refund कैसे ले ?

 मैं बात कर रहा हूं स्टेट बैंक के अकाउंट की, तो कई बार ऐसा होता है कि स्टेट बैंक के अकाउंट में आपका Flipkart का रिफंड वापस नहीं आता है लेकिन Flipkart के द्वारा आपका रिफंड प्रोसेस करा दिया गया होता है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए वह मैं आपको बताने वाला हूं,

Sbi के अकाउंट मे कई बार Refund क्यों नहीं आ पाता है ?

Sbi वाले अकाउंट मे कभी-कभी बैंक वाले आपके पैसे को, रिफंड को अकाउंट में ऐड नहीं कर पाते हैं ऐसा क्यों होता है ? ऐसा इसलिए होता है कि जो स्टेट बैंक है उनके ग्राहक बहुत सारे हैं तो ऐसा 1-2 बार हो जाता है कि रिफंड अकाउंट में ऐड नहीं हो पाता है,

अब उनके ग्राहक बहुत ज्यादा है इस कारण से ट्रांजैक्शन ज्यादा हो रहे हैं तो कई बार Technical Issue के कारण यह प्रॉब्लम आती है तो हमें अब कौन सा कदम उठाना चाहिए ताकि हमारा रिफंड है, हमारा जो पैसा है वह हमारे अकाउंट में वापस आ जाए, Flipkart का Refund कैसे ले ?

और एक बार मेरे साथ में भी ऐसा हुआ है कि मैंने अपने प्रोडक्ट को वापस कर दिया था लेकिन 1 महीने तक मेरा रिफंड वापस नहीं आया तो मैं अपने अनुभव के आधार पर आपको बताऊंगा कि मैंने कैसे अपने पैसे को वापस अपने अकाउंट में मंगवाया है तो आइए आपको बताते हैं,

Refund Completed by Flipkart लेकिन Account मे add नहीं हुआ ?

 दोस्तों एक बात और मैं आपको बता दूं कि अगर आपके पैसे नहीं आते हैं और आप पर Flipkart के कस्टमर केयर को कॉल करते हैं तो वह आपकी सहायता नहीं कर पाएंगे Flipkart का Refund कैसे ले ? Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye क्योंकि Flipkart के द्वारा आपका जो रिफंड है, जो पैसा है वह Successfully आपके अकाउंट में भेज दिया गया है,

अब वह आपके अकाउंट में पैसा ऐड नहीं हुआ है तो इसमें Flipkart वालों की कोई गलती नहीं है Flipkart ने तो आपका रिफंड प्रोसेस कर दिया है लेकिन आपके जो बैंक है उसने आपके पैसे को आपके अकाउंट में खाते में ऐड नहीं किया है,

अगर 7 दिन तक Flipkart का Refund ना आये तो क्या करें ?

 दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर रिफंड आपका Flipkart के द्वारा प्रोसेस कर दिया गया है Flipkart के द्वारा आपका रिफंड Complete कर दिया गया है लेकिन फिर भी अगर 7 दिन तक आपका रिफंड आपका पैसा आपके अकाउंट में नहीं पहुंचता है तो इस स्थिति पर हमे क्या करना होगा आइए जानते हैं इसका Solution क्या है,

 दोस्तों अगर Flipkart ने आपका रिफंड, आपका पैसा कंप्लीट तरीके से आपके अकाउंट में भेज दिया गया है लेकिन फिर भी आपके खाते में वो पैसा नहीं पहुंचा है तो इसके बाद हमें सबसे पहले GOOGLE पर जाना होगा और सर्च करना होगा SBI Complaint

Refund प्राप्त करने का तरीका 

Step 1) Sbi Complaints & Click Customer RequestRequest & Complaint

Flipkart का Refund कैसे ले ?
Flipkart का Refund कैसे ले ?

Step 2) Select Complaint Type & Complaint

Flipkart का Refund कैसे ले ?
Flipkart का Refund कैसे ले ?

Step 3) Account No. डाले (चिंता कि बात नहीं है आप Sbi Official website पर है) Captcha डाले और Submit करे, Mobile No. पर OTP जाएगा Sbi से उसको डाले.

Step 4) Information डाले, Transaction Amount डाले, UTR no. या रिफरेन्स No. डाले, Transaction Date डाले, अपनी पूरी Problem लिखें और Submit करें. (

मात्र 3 दिनों मे आपका Flipkart का Refund वापिस आ जायेगा

Flipkart का Refund कैसे ले ?
Flipkart का Refund कैसे ले ?

मात्र 3 दिनों मे आपका Flipkart का Refund वापिस आ जायेगा.

दोस्तों इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक रिफरेंस नंबर स्टेट बैंक की तरफ से आपको मिल जाएगा यह जो रेफरेंस नंबर रहेगा वह आपका कंप्लेंट नंबर होगा,

जो कि 3 दिन के अंदर आपका प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी जो पैसा आपका आना था Flipkart से जो कि नहीं आया है वह 3 दिन के अंदर अंदर 101% गारंटी के साथ आपके अकाउंट में आ जाता है और मैंने भी इस प्रोसेस को किया है इसी कारण मेरे पैसे भी वापस आ गए थे,

Flipkart का Refund कैसे ले ?
Flipkart का Refund कैसे ले ?

किस Situation मे आपको Sbi को complaint करना है ?

 दोस्तों ध्यान रहे स्थिति के बारे में आप की स्थिति यह होनी चाहिए कि Flipkart ने आपका जो Refund है वह कंप्लीट कर दिया है लेकिन आपके अकाउंट में ऐड नहीं हुए हैं या फिर अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुए हैं,

अगर 7 दिन तक Flipkart की तरफ से कंप्लीट दिखाता है लेकिन उसके बाद भी अगर पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं होता है तो उसके बाद आपको यह प्रोसेस करनी है तो 100% आपके पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा स्टेट बैंक के द्वारा मात्र 3 दिनों के अंदर अंदर.

Emka.News

FAQS About Refund of Flipkart

Sbi वाले अकाउंट मे कभी-कभी बैंक वाले आपके पैसे को, रिफंड को अकाउंट में ऐड नहीं कर पाते हैं ऐसा क्यों होता है ? ऐसा इसलिए होता है कि जो स्टेट बैंक है उनके ग्राहक बहुत सारे हैं तो ऐसा 1-2 बार हो जाता है कि रिफंड अकाउंट में ऐड नहीं हो पाता है,

अब उनके ग्राहक बहुत ज्यादा है इस कारण से ट्रांजैक्शन ज्यादा हो रहे हैं तो कई बार Technical Issue के कारण यह प्रॉब्लम आती है तो हमें अब कौन सा कदम उठाना चाहिए ताकि हमारा रिफंड है, हमारा जो पैसा है वह हमारे अकाउंट में वापस आ जाए,

और एक बार मेरे साथ में भी ऐसा हुआ है कि मैंने अपने प्रोडक्ट को वापस कर दिया था लेकिन 1 महीने तक मेरा रिफंड वापस नहीं आया तो मैं अपने अनुभव के आधार पर आपको बताऊंगा कि मैंने कैसे अपने पैसे को वापस अपने अकाउंट में मंगवाया है तो आइए आपको बताते हैं,

दोस्तों एक बात और मैं आपको बता दूं कि अगर आपके पैसे नहीं आते हैं और आप पर Flipkart के कस्टमर केयर को कॉल करते हैं तो वह आपकी सहायता नहीं कर पाएंगे क्योंकि Flipkart के द्वारा आपका जो रिफंड है, जो पैसा है वह Successfully आपके अकाउंट में भेज दिया गया है,

अब वह आपके अकाउंट में पैसा ऐड नहीं हुआ है तो इसमें Flipkart वालों की कोई गलती नहीं है Flipkart ने तो आपका रिफंड प्रोसेस कर दिया है लेकिन आपके जो बैंक है उसने आपके पैसे को आपके अकाउंट में खाते में ऐड नहीं किया है,

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर रिफंड आपका Flipkart के द्वारा प्रोसेस कर दिया गया है Flipkart के द्वारा आपका रिफंड Complete कर दिया गया है लेकिन फिर भी अगर 7 दिन तक आपका रिफंड आपका पैसा आपके अकाउंट में नहीं पहुंचता है तो इस स्थिति पर हमे क्या करना होगा आइए जानते हैं इसका Solution क्या है,

 दोस्तों अगर Flipkart ने आपका रिफंड, आपका पैसा कंप्लीट तरीके से आपके अकाउंट में भेज दिया गया है लेकिन फिर भी आपके खाते में वो पैसा नहीं पहुंचा है तो इसके बाद हमें सबसे पहले GOOGLE पर जाना होगा और सर्च करना होगा SBI Complaint

Sbi Complaints

Register Complaint Of Unauthorised Transactions

Select करें

Account No. डाले (चिंता कि बात नहीं है आप Sbi Official website पर है)

Captcha डाले

Information डाले

Submit करें

अगर समझ ना आये तो Article पड़े Link

 दोस्तों इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक रिफरेंस नंबर या टोकन नंबर स्टेट बैंक की तरफ से आपको मिल जाएगा यह जो रेफरेंस नंबर रहेगा वह आपका कंप्लेंट नंबर होगा,

जो कि 3 दिन के अंदर आपका प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी जो पैसा आपका आना था Flipkart से जो कि नहीं आया है वह 3 दिन के अंदर अंदर 101% गारंटी के साथ आपके अकाउंट में आ जाता है और मैंने भी इस प्रोसेस को किया है इसी कारण मेरे पैसे भी वापस आ गए थे

दोस्तों ध्यान रहे स्थिति के बारे में आप की स्थिति यह होनी चाहिए कि Flipkart ने आपका जो Refund है वह कंप्लीट कर दिया है लेकिन आपके अकाउंट में ऐड नहीं हुए हैं या फिर अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुए हैं,

अगर 7 दिन तक Flipkart की तरफ से कंप्लीट दिखाता है लेकिन उसके बाद भी अगर पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं होता है तो उसके बाद आपको यह प्रोसेस करनी है तो 100% आपके पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा स्टेट बैंक के द्वारा मात्र 3 दिनों के अंदर अंदर.

Agr Flipakrt ka refund 7 days tak nahi aata hai aur Flipkart app Me Completed dikha raha hai to Aap Bank me Contact Kare,

Aur Agar Sbi ka Account Hai to Online hi Complaint kar sakte hai, complaint kaise karna hai jaanne ke liy click kare

21 thoughts on “Flipkart का Refund कैसे ले ?”

  1. Sir I have purchased Adidas lower full but received duplicate. Item returned monny in Flipkart account. Can I get it in my account

    Reply
  2. SBI ME MERA ACCOUNT HAI MAINE DEBIT CARD SE PAYMENT KIYA THA BUT REFUND COMPLETED DIKHA RHA HAI BUT ACCOUNT ME NHI AAYA HAI ABHI TAK 9 DIN HO GYA HAI.KYA KARE

    Reply
  3. HI SIR MUJHA FILPKART PAR PATNSIP KARNA H ISK LIIYA KYA KAR SAKTA HU OR MUJHA APNI SOP K LIYA BHI AK CANTANTANAR SAMAN K ODAR DANA H TO AP BATIYA ME KYA KARU

    Reply

Leave a Comment