ENG vs NZ 2nd Test full highlight: रोमांचिक मुकाबले मे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, 30 साल बाद हुआ ऐसा करिश्मा

ENG vs NZ 2nd Test full highlight: रोमांचिक मुकाबले मे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, 30 साल बाद हुआ ऐसा करिश्मा

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरा टेस्ट मैच बहुत ही रोमांच से भरा हुआ रहा, जहाँ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को

ENG vs NZ 2nd Test full highlight

1 रन से हरा दिया, टेस्ट क्रिकेट में 30 साल के बाद कोई टीम 1 रन के अंतराल से जीती है, पूरा मैच रोमांच से भरा हुआ रहा आइए बताते हैं आपको पूरे मैच की अपडेट।

दोनों टीमों की पहली पारी 

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में हुआ यह न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 87 ओवर में आठ विकेट खोकर 435 रन जड़ दिए,

जिसमें कप्तान जो रूट ने 153 रन और हेरी ब्रोक ने 186 रन की पारी खेली इस दौरान ब्रूक ने सिर्फ 176 गेंदों का सामना किया 24 चौके और 5 छक्के जड़े, इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

वही न्यूजीलैंड की बोलिंग की बात करें तो मैट हेनरी ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, इसके अलावा मिचेल ब्रासवेल को 2 और टीम सउदी ने 1 विकेट लिया।

इंग्लैंड के पहली पारी के 435 रनों के स्कोर को डिफेंड करने मे असफल रही पहली पारी में पूरी नहीं न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 209 रनो पर ऑल आउट हो गयी न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर नहीं थम सका,टीम की और से टीम साउदी ने सबसे अधिक 73 रनो की पारी खेली, टीम साउदी के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 50 रन के करीब भी नहीं पहुँच पाया

और पूरी टीम सिर्फ 209 रनो पर ढेर हो गयी और इंग्लैंड को 226 रनो की बढ़त मिल गयी।वही इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो टीम की ओर सबसे अधिक स्टआर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट लिये, इसके अतिरिक्त जैक लिच और एंडरसन को भी 3-3 विकेट मिले।

दोनों टीमों की दूसरी पारी

इसके बाद इंग्लैंड ने फॉलोऑन करने का फैसला लिया और न्यूजीलैंड को पुन: बल्लेबाजी के लिये आमात्रित किया। इसके बाद न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिये मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी जहाँ न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए 483 रन बना दिये, जिसमे न्यूजलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 132 रनो की शतकिय पारी खेली

इसके अलावा न्यूजीलैंड के 3 और खिलाड़ियों ने हॉफ सेंचुरी जमाई जिसमे टॉम लाथम ने 83 रन,डायल मिचेल ने 54 रन और ब्लनडेल ने 90 रन बनाये, जिसकी मदद से 483 रन बनाये और इंग्लैंड को 258 रनो का लक्ष्य दिया। वही इंग्लैंड की बोलिंग मे सबसे अधिक विकेट टॉम लिच को 5 विकेट मिले इसके अलावा ब्रूक, रुट, एंडरशन और ब्रॉड को भी 1-1 सफलता मिली

ENG vs NZ 2nd Test full highlight
ENG vs NZ 2nd Test full highlight

मैच की अंतिम पारी और इंग्लैंड की दूसरी पारी मे इंग्लैंड को 258 रनो का लक्ष्य मिला,  जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही दोनों ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली 24 रन तो वही डकेट 33 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद ओली पोप और ओली रोबिनसन भी कुछ खास नहीं कर पाए कप्तान जो रुट ने जरूर 95 रनो की पारी खेली लेकिन उनका साथ किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया

और इंग्लैंड 1 रन से लक्ष्य से दूर रह गयी। इस पारी मे न्यूजीलैंड के गेन्दबाजो ने शानदार बोलिंग की, टीम की ओर से इस पारी मे सबसे अधिक विकेट नेल वैगनर ने 4 विकेट लिये, टीम साउदी ने 3 विकेट और मैट हेनरी ने भी 2 विकेट झटके एक विकेट हेरी ब्रूक के रूप मे न्यूजीलैंड को मिला।

जानिए 1 रन से कैसे जीता न्यूजीलैंड

इंग्लैंड को जीत के लिये 6 रनो की जरुरत थी जब उनकी आखिरी जोड़ी क्रिज पर थी, इसके बाद एंडरसन ने चौका मार दिया अब टीम को जीत के लिए 2 रन और ड्रा के लिये 1 रन चाहिये, इसके बाद वेगनर ने एंडरसन को विकेटकीपर ब्लूडेल के हाथो कैच आउट कराकर मैच को अपनी झोली मे डाल लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड – टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, ​​हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर

इंग्लैंड ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

IND vs AUS: 3rd Test match prediction 1 मार्च से होगा तीसरा टेस्ट मैच, जाने क्या होंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Women World Cup: ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने किया T20 वर्ल्ड पर कब्जा, फइनल मे साउथ अफ्रीका विमेंस को 19 रन से हराया

Leave a Comment