DC vs SRH Highlight: दिल्ली ने रोमांचिक मुकाबले मे हैदराबाद को 7 रनो से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग का 34वा मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए, जवाब में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी
और इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से जीत दर्ज कर ली। जय दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लगातर दूसरी जीत है इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की बराबरी कर ली है दोनों टीमों ने अब तक दो-दो मैच ही जीते हैं। प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 9वे स्थान पर और दिल्ली कैपिटल्स 10वे स्थान पर है।
DC vs SRH Highlight दिल्ली के 7 बल्लेबाजो ने नहीं किया 10 का आंकड़ा पार
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने होते दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर 1 रन के स्कोर परदिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लग गया।इसके बाद एक-एक करके दिल्ली कैपिटल्स 9 विकेट गिर गए जिसमें से सात बल्लेबाजों ने10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज अक्षर पटेल और मनीष पांडे रहे दोनों बल्लेबाजों ने 34-34 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 25 रन और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 21 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों को छोड़कर और किसी भी बल्लेबाज ने 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया इसका नतीजा यह रहा कि दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 20 ओवर में सिर्फ 144 हीं लग सका।
वही बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की फील्डिंग की kari जाए तो वह बहुत ही शानदार रही वाशिंगटन सुंदर ने हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट झटके, भुवनेश्वर कुमार को भी तो सफलता प्राप्त हुई। जबकि टी नटराजन को 1 विकेट प्राप्त हुआ।
हैदराबाद के बल्लेबाजो की धीमी शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स में जरूर सब 145 रन का टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद को दिया था,लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शुरू से ही बहुत ही धीमा खेल खेला सलामी बल्लेबाजी हैरी ब्रूक ने 14 गेंदों पर 7 रन बनाए, मयंक अग्रवाल ने 39 गेदों पर 49 रनो की सबसे अधिक पारी हैदराबाद के लीयें खेली, राहुल त्रिपाठी 21 गेंदों पर 15 रन,अभिषेक शर्मा 5 रन, कप्तान ऐडन मक्रम ने 3 रन बनाये। इन सभी बल्लेबाजों ने 100 से भी कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिससे अंत में रन रेट बहुत अधिक चला गया।
बाद में हेनरिक क्लासेन और वाशिंगटन सुंदर ने जरूर कुछ बड़े-बड़े हिट्स लगाए हेनरिक क्लासेन 19 गेंदों पर 31 रन बनाए और वाशिंगटन सुंदर ने 15 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की यह पारियां सनराइजर्स हैदराबाद को जीत नहीं दिला सकी। निश्चित ही सनराइजर्स हैदराबाद की बहुत ही धीमी शुरूआत अंत में हार का कारण बनी।
वही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने 145 रन के छोटे टारगेट मैं बहुत ही कसी हुयी गेन्दबाजी की दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल और अनेक नॉर्थजे को सबसे अधिक दो-दो सफलता प्राप्त हुई। इसके अलावा ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव को भी एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर मे बचाये 13 रन
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन बचाए, पूरे ओवर का रोमांच इस तरह से था।
पहली गेंद – मुकेश कुमार की पहली गेंद का सामना वार्षिक वाशिंगटन सुन्दर ने किया जिस पर वाशिंगटन सुंदर ने 2 रन बनाए।
दूसरी गेंद – ओवर की दूसरी गेंद को मुकेश कुमार ने यॉर्कर डाली जिसको सुंदर बैकवर्ड एरिया मे खेलने के चक्कर मे आउट हो गये।
तीसरी गेंद – ओवर की तीसरी गेंद पर मुकेश कुमार ने सिर्फ एक रन दिया।
चौथी गेंद – ओवर की चौथी गेंद मुकेश कुमार नर लो फूलटॉस डाली जिसपर मारको याँसेन ने 1 रन बनाया।
पाँचवी गेंद – ओवर की पांचवी गेंद को सुंदर ने मिडविकेट की तरफ मारा, जिसपर 1 रन ही मिला।
लास्ट बॉल – ओवर की आखिरी गेंद पर मारको याँसेन बड़ा शॉट के खेलने के चक्कर मे मिस कर गये।

मैन ऑफ़ दीं मैच
दिल्ली कैपिटल्स के ऑल राउंडर प्लेयर अक्सर पटेल ने इस मैच मे बॉल और बैट से शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने पहले बल्ले से 34 रनो की संघर्षपूर्ण पारी खेली और बाद मे गेन्दबाजी करते हुए 4 ओवर मे 21 रन देकर 2 विकेट झटके। जिसके लियें उन्हें प्लेयर ऑफ़ दीं मैच चुना गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा।
सनराइज़र्स हैदराबाद XI: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्कराम (c), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (wk), मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
RR vs RCB Highlight: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान पर की 7 रनो से रोमांचिक जीत हासिल