DC vs KKR Highlight: दिल्ली कैपिटल्स का खुला जीत का खाता, कोलकाता को 6 विकेट से दीं मात
इंडियन प्रीमियर लीग मे कल के डबल हेडर दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम मे खेला गया,
जहाँ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इस तरह से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर 9 विकेट गवाकर 127 रन बनाये, जवाब मे दिल्ली कैपिटल्स ने 19.2 ओवर मे 4 विकेट बचाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
ओवरव्यू
इस मैच मे कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन कोलकाता की शुरुआत बहुत ख़राब रही डेब्यू कर रहे लिटन दास सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गये। कोलकाता की तरफ से जेसन रॉय ने 43 रनो की अहम् पारी खेली इसके अलावा अंत मे अंद्रे रसेल ने भी कुछ बड़े शॉट्स खेले रसेल ने मुकेश कुमार के आखिरी ओवर मे लगातार तीन छक्के लगाए रसेल ने कुल 31 गेंदों पर 38 रन बनाये और टीम के अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके जिससे पूरी कोलकाता की टीम 127 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा, अेनरिक नार्थज़े, कुलदीप यादव और अक्सर पटेल को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा मुकेश कुमार को भी एक सफलता प्राप्त हो गयी।
128 रनो के लक्ष्य का पिछा करने आयी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर ने टीम का मोर्चा सँभालते हुए 41 गेंदों पर 57 रन बना डाले वह अकेले क्रिज पर डटे रहे और 13 वे ओवर मे टीम स्कोर 93 रन तक पहुंचा के आउट हुए। इसके वाद मनीष पाण्डेय ने 21 और अक्सर पटेल ने 19 रनो की उपयोगी पारियां खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन की पहली जीत 4 विकेट से दिला दीं। कोलकाता नाईट राइडर्स के पास बहुत अधीक रन नहीं थे फिर भी कोलकाता के गेन्दबाजो से अच्छा ही प्रदर्शन देखने को मिला। वह मैच अंतिम ओवर तक ले गये। टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और कप्तान नितीश राणा को एक-एक विकेट मिला।
दिल्ली को मिली सीजन की पहली जीत
वही दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार पांच हार के बाद छटवे मैच मे पहली जीत है इससे पहले यहा लगातार पांच मैचों हारती आ रही थी। इस मैच मे जीत के साथ दिल्ली अभी भी क्वालीफाई करंव की रेस मे बैठे हुयी है।
मैन ऑफ़ दीं मैच
इस सीजन का पहला मैच खेलने वाले दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस मैच मे प्लेयर ऑफ़ दीं मैच के ख़िताब से सम्मानित किया गया। इशांत शर्मा ने 4 ओवर मे 21 रन देकर 2 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग
दिल्ली कैपिटल्स XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
कोलकाता नाईट राइडर्स XI: जेसन रॉय, लिटन दास (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
RCB vs PBKS Highlight: विराट कोहली की कप्तानी मे 24 रनो से जिता बैंगलोर
RR vs LSG Highlight: लखनऊ ने राजस्थान को 10 रनो से हराया, आईपीएल मे पहली बार हराया राजस्थान को