D2M Technology क्या है ? सरकार कैसे करेगी काम

Emka News
10 Min Read

D2M Technology क्या है ? सरकार कैसे करेगी काम, दोस्तों आज हम बात करेंगे D2M Technology कि, भारत सरकार कैसे काम करेगी इस नई टेक्नोलॉजी पर, इसका टेक्नोलॉजी का उद्देस्य क्या है, आज हम बात इसी पर बात करने वाले है.

inline single

D2M का पूरा नाम Direct 2 Mobile है ओर इस Technology से कई ऐसी सुविधाये मिलने वाली है जिससे कि भविस्य मे सभी को बहुत ज्यादा बेनिफिट्स मिलने वाले है आइये इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं.

D2M Technology क्या है ?

D2M Technology एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके अंदर हम बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल पर पूरा कंटेंट कंज्यूम कर पाएंगे जो भी इंटरनेट पर डला हुआ है मतलब अब हम बिना इंटरनेट के भी इंटरनेट चला पाएंगे वह भी बिना खर्च के,

भारत सरकार ने इस नई टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर दिया है और इसकी टेस्टिंग भी आईआईटी कानपुर में हो चुकी है और इस टेक्नोलॉजी में जिस तरीके से हम रेडियो के द्वारा हम रेडियो को सुनते हैं बिना इंटरनेट के

inline single

उसी तरीके से हम अपने मोबाइल पर देख सकेंगे चाहे हम किसी भी कोने में हो इंटरनेट हो या ना हो मोबाइल टावर हो या ना हो हमारे पास कम्युनिकेशन का कोई साधन हो या ना हो लेकिन हम फिर भी जिस तरीके से रेडियो चल सकता है,

सभी जगह पर उसी तरीके से हम अपने मोबाइल के अंदर भी यूट्यूब को ओर जितनी सेवाओं को हम अपने मोबाइल में एक्सेस कर पाते हैं उन सभी सेवाओं को हम उस टेक्नोलॉजी के जरिए बिना इंटरनेट के एक्सेस कर पाएंगे यह एक नई पहल है भारत सरकार के द्वारा और भारत सरकार इस पर बहुत जल्द फास्ट तरीके से काम कर रही है,

inline single

इसे भी पड़े – What is Motion Rig Technology

D2M का पूरा नाम क्या है ?

D2M का पूरा Direct 2 Mobile है, इसका नाम D2H से लिया है जिस तरिके से D2H का पूरा नाम Direct 2 Home है मतलब d2h कि वजह से हम Tv देख पाते है उसी तरिके से D2M (Direct 2 Mobile) के द्वारा हम अपने Mobile पर Internet कि सभी जानकारी News, Tv, Youtube आदि को देख सकेगे बिना Internet के.

inline single
D2m Technology Govt.
D2m Technology kaise kaam karegi

हम अपने मोबाइल पर जिस तरीके से रेडियो को हम चला सकते हैं कहीं भी बिना इंटरनेट के, बिना किसी खर्च के फ्री में उसी तरीके से हम अपने मोबाइल में भी सभी कंटेंट को देख सकेंगे अपने मोबाइल पर कहीं भी किसी भी जगह पर भले ही वहां पर टावर हो या ना हो,

जो भी इंटरनेट पर डला हुआ है जो भी Servers मे डला हुआ है वह सभी कंटेंट हम कंज्यूम या देख पाएंगे, अब उसमें यूट्यूब भी हो सकता है न्यूज़ भी हो सकता है सोशल मीडिया जैसे facebook, Twitter, Instagram आदि को हम बिना इंटरनेट के चला सकेंगे.

inline single

क्या OTT भी चलेगा D2M पर ?

जी हॉ, OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon Prime, Netflix आदि सभी कुछ जो भी इंटरनेट पर डला हुआ है हम सब कुछ एक एक्सेस कर सकेंगे, चला सकेंगे अपने मोबाइल पर वह भी बिना इंटरनेट के,

D2m technology Netflix
D2m technology Netflix

तो बहुत अच्छी खबर है बहुत अच्छी पहल है भारत सरकार की तरफ से अब यह भारत सरकार इसको कब लांच करता है कब नहीं बस यह हमें देखना जरूरी है बस हमें फॉलो करते रहिए हर एक अपडेट आपको मिलता रहेगा इस टेक्नोलॉजी के ऊपर.

inline single

D2M Technology के फायदे कौन कौन से है ?

वैसे तो D2M Technology के फायदे कई सारे है, जोकि निम्न है -:

  • इस Technology से Spectrum का खर्च कम होगा,
  • हमें किसी Tower पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा,
  • हम कहीं भी किसी भी Location पर Internet को Access कर सकते है,
  • सरकार ज़ब चाहेगी किसी कि मुख्य सेवा को बंद कर सकेगी जैसे सिर्फ Instagram को बंद करना है तो सिर्फ instagram को बंद कर दिया जायेगा ओर News, Youtube वाकि हम चलाते रहेंगे,
  • Call Drop कि समस्या नहीं होंगी,
  • Data खर्च नहीं होगा, कीमत कम रहेगी,
  • बिना Buffering के Videos चलेंगे,
  • Content Creator अब हर जगह जाकर Content Create कर सकेगे,
  • ब्यापार मे फायदे होंगे,
  • Mobile बिकने मे बृद्धि होंगी.
  • Internet उन क्षेत्रो मे भी जाएगा जहाँ Network नहीं है,
  • समय कि बचत होंगी.

D2M Technology कैसे चलेगी ?

दोस्तों हमने D2M Technology के बारे मे तो बात कर ही ली है, इसके फायदे भी बहुत सारे है, लेकिन सवाल ये आता है कि अब ये Technology काम कैसे करेगी ?

inline single

D2M Technology मे Satellite का उपयोग किया जाएगा, Satellite से माध्यम से आपके Mobile को जोड़ा जाएगा, जिससे हम हर जगह से Internet पर पड़ा Content बिना Buffring के देख पाएंगे.

D2m Technology kya hai

D2m Technology kya hai

सिर्फ Satellite के द्वारा हम पूरे भारत कि जनता को जो भी Mobile को Operate कर रहा है, हम satellite से जोड़ सकेगे, सिर्फ Satellite से ही ये संभव है,

inline single

ओर भारत सरकार अब इस Idea पर जोरो से काम कर रही है, ओर इसकी Testing भी कि जा चुकी है, जो कि IIT कानपुर से द्वारा इसकी (D2M) कि Testing कि जा चुकी है, अब देखना ये है कि कब तक इसको Launch किया जाता है,

आपके Mobile पर बिना Internet के सिर्फ 1 Second मे पूरी 2 घंटे कि फ़िल्म भेज दीं जाएगी सिर्फ Satellite के द्वारा, ये तो जादू के जैसा होगा, अब इंतज़ार इस बात का है कब तक ये लॉन्च होगा.

inline single

D2M आने से Jio, V!, Airtel का क्या होगा ?

दोस्तों एक सवाल ओर ये है कि जब D2M सरकार कि सेवा आ जाएगी तब in Operators Jio, V!, Airtelका क्या होगा ? क्योंकि ये पूरी सेवा (D2M) तो सरकार कि है ओर ये जो Networks या Towers लगाए गए क्या इनको बंद कर दिया जायेगा ?

दोस्तों इनकी सेवाओं को भी जारी रखा जायेगा या फिर भविस्य मे ये companies भी अपनी satellite को लॉन्च करके ये इसी तरिके कि सेवाएं दें सकती है.

inline single

क्या D2M Service Free होंगी ?

अब एक ओर सवाल ये है कि D2M कि जो सेवा रहेगी क्या वह Free रहेगी ? तो हो सकता है कि ये free हो कुछ दिन तक लेकिन कहीं ना कहीं इन Operators से तो अच्छा होगा, सरकार लेकिन भविस्य मे पैसे लेगी,

इस सेवा को free मे नहीं दिया जायेगा, इसका भी charge तय हो सकता है, लेकिन Official कोई जानकारी नहीं है इस तरिके कि, अब सिर्फ इस सेवा के लॉन्च होने का इंतज़ार है.

inline single

D2M Technology कब आएगी ?

D2M Technology कि Testing IIT कानपुर मे हो चुकी है लेकिन Official लॉन्च होने कि कोई भी तारिक़ नहीं आई है, सरकार इस पर अभी भी जोरो सोरो से काम कर रही है, लेकिन इतना आसान भी नहीं होगा,

D2M कि ये सेवा पूरे भारत मे नई पहल कि शुरुआत कर सकती है, हालांकि अभी भी डिजिटल इंडिया चल रहा है लेकिन इस सेवा के आ जाने से डिजिटल इंडिया × 200% होने वाला है क्योंकि इससे हमारे टाइम की बचत होने वाली है और हर घर में हर जगह पर किसी भी लोकेशन पर पहाड़ों में धरती पर कहीं पर भी सभी जगह इंटरनेट को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा.

inline single

निष्कर्ष

आज हमने D2M नई Technology के बारे मे जाना, भारत सरकार एक बड़ी कोशिस कब तक रंग लाएगी इसको देखना अब वाकि, हम सब के बीच ये सेवा कब आएगी, इसको देखना जारी है, D2M Technology से पूरे भारत मे हर एक इंसान के पास खुला ओर Fast Internet होगा,

बस हमें follow करते है इसके ऊपर आपको आगे ओर भी Update बताते रहेंगे, ओर इसा तरिके से ओर भी जानकारी publish होती रहती है हमें comment मे जरूर बताये D2M Technology पर आपके क्या विचार है हमसे जरूर share करें.

inline single

[sp_easyaccordion id=”13829″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment