CSK vs SRH Highlight: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से दीं करारी शिकस्त

CSK vs SRH Highlight: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से दीं करारी शिकस्त, कन्वे ने जमाया लगातार तीसरा अर्धशतक

CSK vs SRH Highlight: मैच समरी 

इंडियन प्रीमियर लीग में 29वा मैच चेन्नई सुपर किंग सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपोक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,

इस तरह टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 134 रन बनायें, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवर मे सिर्फ 3 विकेट खोकर 138 रन बना दिए और मैच में 7 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की। इसी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल मे बड़ा फेर-बदल हो गया है चेन्नई की टीम अब इस मैच मे जीत हासिल करते ही 8 पॉइंट्स हो गये है और अब टेबल मे तीसरे नम्बर पर भी पहुंच गयी है।

सनराइज़र्स के सभी बल्लेबाजो ने किया निराश

इस मैच मे सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाजो ने पूरी तरह से निराश किया टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर समय नहीं बिता पाया टीम की शुरुआत करने उतरे हैरी ब्रूक स्टार्ट लेने के बाद फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके ब्रूक ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाये जबकी हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक रनो की पारी अभिषेक शर्मा ने खेली उन्होंने 26 गेंदों पर 34 रन बनाये, राहुल त्रिपाठी 21 रन, मार्करम 12 रन, क्लासेन 17 रन,मयंक अग्रवाल 2 रन, मारको याँसेन 17 रन नाबाद और वासिंगटन सुन्दर 9 रन बनाकर लास्ट गेंद पर रन आउट हो गये।

वही चेन्नई की ओर से स्पीनर्स ने कमाल की गेन्दबाजी की रावेन्द्र जडेजा ने सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर मे 22 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये इसके अलावा महीश पथराना, महेश तीक्ष्णा और आकाश सिंह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

CSK vs SRH Highlight
CSK vs SRH Highlight

डेवन कन्वें की शानदार फॉर्म जारी

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवन कन्वें ने एक बार फिर शानदार पारी खेली उन्होने इस मैच मे 57 गेंदों पर जरूरत मंद नाबाद 77 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली इस पारी मे कन्वें ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अतिरिक्त ऋतुराज गायकवाड ने 35 रन बनाये, अजिनक्या रहाणे 9 रन,अम्बाती रायडू 9 रन और मोईन अली ने भी नाबाद 6 रन बनाये।

वही बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की की जाए तो वह छोटे से लक्ष्य को बचाने में कुछ खास प्रभाव चेन्नई के बल्लेबाजों पर नहीं डाल पाए हैदराबाद की ओर से सिर्फ मयंक मारकंडे को ही दो विकेट प्राप्त हुए।जबकि एक विकेट उमरान मलिक को रन आउट के रूप में मिला।

कन्वें का लगातार तीसरा अर्धशतक

डेवन कन्वे का यह तीसरे मैच मे लगातार तीसरा अर्द्धशतक है उन्होंने इसके पहले रॉयल चैलेंज़ेर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक जमाये थे और अब तीसरा अर्धशतक हैदराबाद के खिलाफ लगा दिया।

मैन ऑफ़ दीं मैच

रावेन्द्र जडेजा इस मैच मे चेन्नई के जीत के हीरो रहे जडेजा ने इस मैच मे हैदराबाद के तीन मुख्य बल्लेबाजो को पावेलियन का रास्ता दिखा दिया। जडेजा ने 4 ओवर की गेन्दबाजी मे 22 रन सिर्फ मे खर्च किये और 3 विकेट भी लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना।

सनराइज़र्स हैदराबाद XI: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।

DC vs KKR Highlight: दिल्ली कैपिटल्स का खुला जीत का खाता, कोलकाता को 6 विकेट से दीं मात

RCB vs PBKS Highlight: विराट कोहली की कप्तानी मे 24 रनो से जिता बैंगलोर

Leave a Comment