Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

6 Min Read
Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें, call barrring kya hai, call barring kya hai activate, call barring ka upyog

अगर आप इंटरनेट पर call Barring बारे में सर्च करते हैं और आपके मन में सवाल आता है कि आखिर में होता क्या है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम यहां पर आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे दोस्तों आज की तारीख में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है,

और हमारे मोबाइल में ना जाने कितने ऐसे को लाते हैं जिनको ना हम जानते हैं और ना ही उनको पहचानते हैं कई कॉल तो इंटरनेशनल नंबर से भी आते हैं जो एक प्रकार का फर्जीवाड़ा होता है ऐसे में अगर आप इनको लो को रोकना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में call Barring नाम का ऑप्शन दिया हुआ होता है,

इसके माध्यम से आप किसी भी अनचाहे आउटगोइंग इनकमिंग कॉल को अपने मोबाइल में आने से रोक सकते हैं अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं – 

Call Barring meaning in Hindi 

कॉल बैरिंग का मतलब होता है कि आप अपने मोबाइल में अनचाही कॉल को रोकना कई बार ऐसा होता है कि आपके मोबाइल में लगातार इनकमिंग कॉल आते आते हैं जिससे आप काफी परेशान हो जाते हैं ऐसे में अगर आप उनको रुकना चाहते हैं तो इसके लिए आप मोबाइल में दिए गए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हम लोग कॉल बैरिंग के नाम से जानते हैं I 

Call Barring kya hai 

कॉल बैरिंग स्मार्टफोन में दिया जाने वाला एक एडवांस स्तर काफी चर्चा है इसके माध्यम से आप कितनी भी आउटगोइंग इनकमिंग अनचाही कॉल को अपने मोबाइल में आने से रोक सकते हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप किसी प्रकार की भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते हैं

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हाल के दिनों में एक घटना घटित हुई है जहां पर एक व्यक्ति के मोबाइल में एक मिस कॉल आया था जिससे माध्यम से उसके अकाउंट से ₹300000 ऑनलाइन तरीके से चोरी हो गई है ऐसे में अगर आप भी इस प्रकार के कोर से बचना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में इस फीचर्स को एक्टिवेट कर दें ताकि आप धोखाधड़ी से बच सके.

Call Barring क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

Call Barring कितने प्रकार की होती है

  • International outgoing call
  • Incoming call

All Outgoing Calls call Barring

इस features के माध्यम से आप अपने मोबाइल में किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं ऐसे में अगर आप उस नंबर पर फोन करते हैं तो आ नंबर कुछ सेकेंड के अंदर कट जाएगा इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप उस व्यक्ति को फोन ही नहीं करना चाहते हैं I

FTP क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करते है 2023

VPN क्या है ? What is VPN in Hindi

International Outgoing Call…

 इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल में सभी इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल को बंद कर सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं कि आज की तारीख में कई ऐसे इंटरनेशनल कॉल है जो आपके मोबाइल में आते हैं और अगर आप उनको रिसीव करते हैं आपके अकाउंट से लाखों रुपए की चोरी हो सकती है इसलिए उन सब को रोकने के लिए आप अपने मोबाइल में इस फीचर्स को ऑन कर सकते हैं

All Incoming Calls 

इसके माध्यम से आपके मोबाइल में सभी अनचाही इनकमिंग कॉल आना बंद हो जाएगा I 

Incoming call while roaming 

यदि आप किसी दूसरे स्टेट में जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति आपको फोन कर कर डिस्टर्ब ना करें तो आप इस ऑप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं इसके माध्यम से आप जब कहीं पर जा रहे हैं तो कोई भी व्यक्ति आपको फोन नहीं कर पाएगा जब तक आप अपने घर नहीं पहुंच जाते हैं I 

फोन पर Call Barring कैसे चालू करें

फोन पर कॉल बैरिंग चालू कैसे करें उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने फोन पर कॉल बैरिंग का ऑप्शन एक्टिवेट करने के लिए कॉल सेटिंग में जाना होगा
  • यहां पर आपको सिम कार्ड के ऑप्शन का चयन करना होगा I
  • अब आपके सामने कॉल बैरिंग का फीचर आएगा उस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद कॉल बैरिंग एक्टिवेट हो जाएगा

Call Barring का ऑप्शन off कैसे करें

कॉल बैरिंग के ऑप्शन को अगर आप बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर कॉल सेटिंग में जाना होगा वहां पर आपको कॉल बैरिंग का फीचर एक्टिवेट किया हुआ है उस पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपसे वहां पर पासवर्ड पूछा जाएगा और आप वहां पर पासवर्ड देंगे इसके बाद आसानी से कॉल बैरिंग का ऑप्शन बंद हो I 

[sp_easyaccordion id=”27854″]

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version