भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 33 रनो से मुकाबला जीत कर सीरीज पर किया कब्ज़ा, रिंकू ने एक बार फिर दिखाया दमदार खेल

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 33 रनो से मुकाबला जीत कर सीरीज पर किया कब्ज़ा, रिंकू ने एक बार फिर दिखाया दमदार खेल 

इंडिया वर्सेस आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला दूसरा T20 मैच डबलिंग के विलेज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इस तरह से टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना बनाय, जवाब मे आयरलैंड की टीम 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और नतीजा यह रहा की आयरलैंड को इस मैच मे 33 रनो से हार का सामना करना पड़ा।

गायकवाड़ ने दीं अच्छी शुरुआत तो रिंकू ने किया फिनिश

जब भारतीय टीम को टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो यसस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने के लिए क्रिज पर उतरे जिसमे यसस्वी ज्यासवाल तो 18 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके साथी ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 59 रनो mi एक मात्र अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे गायकवाड़ ने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इसके अतिरिक्त टीम मे संजू सेमसन ने भी 40 रन की उपयोगी पारी खेली, शिवम दुबे ने भी 22 रनो का योगदान दिया तो वही रिंकी सिंह एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से लोगों मे छा गये, रिंकू सिंह ने फिर से एक बेहतरीन फिनिश टीम के लिए दिया रिंकू ने 21 गेंदों पर 38 रनो की पारी खेली, जिसमे रिंकू के बल्ले से 2 चौके और 3 आतिशी छक्के भी लगाये।

वही इस मैच मे आयरलैंड के लिए इस मैच मे सबसे अधिक विकेट बरी मकार्थी को 2 विकेट प्राप्त हुए। इसके अलावा मार्क आदेर, क्रेग यूंग और वाइट को 1-1 सफलता प्राप्त हुयी।

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 33 रनो से मुकाबला

बल्बिर्नि ने आयरलैंड के लिए अकेले किया संघर्ष

वही 185 रन के बड़े टोटल का पिछा करने उतरी आयरलैंड के लिए बल्बिर्नि अकेले इस लक्ष्य को हासिल करने मे डटे रहे बल्बिर्नि ने 50 गेंदों पर 72 रनो की सबसे अधिक अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाये थे, लेकिन उनकी यह अर्धशतकीय पारी कोई काम नहीं आयी क्योंकि साथी बल्लेबाजो ने उनका साथ नहीं दिया। बल्बिर्नि के अलावा कप्तान पॉल स्ट्रिलिंग और लोर्कन टुकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लोट गये। बल्बिर्नि के अलावा मार्क आदेर 23 रन,कर्टिस कम्पर 18 और जॉर्ज डॉकरेल 13 रन के रूप मे टीम के टॉप स्कोरर रहे। लेकिन इसके बाद भी आयरलैंड को यह मैच 33 रनो से गवाना पड़ा।

वही भारतीय टीम के गेन्दबाजो को पिछले मैच की तरह हू वा हू विकेट प्राप्त हुए जिसमे कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रविवार बिश्नोई को दो-दो विकेट मिले तो अर्शदीप सिंह को 1 सफलता अर्जित हुई।

भारत ने सीरीज पर किया कब्ज़ा

भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेली जाने वाकी तीन मैचों की इस T-20 सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया। पहले मैच मे भारत ने DLS नियम से 2 रन से मैच जीता था, तो वही दूसरे T20 मे 33 रन से मुकाबला जीतते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।

मैन ऑफ़ दीं मैच

मैच को शानदार तरीके से फिनिश करके भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाने वाले रिंकू सिंह को मैन ऑफ़ मैच दिया गया, रिंकू ने 21 गेंदों पर 38 रनो की बेहतरीन पारी खेली इस दौरान रिंकू सिंह की स्ट्राइक रेट 180 की रही।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

INDIA XI: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (सी), रवि बिश्नोई।

IRE XI: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

जल्दबाजी करना रूस पर पड़ा भारी, फैल हो गया चांद की सतह पर उतरने मे लूना-25

UP Saur Urja Yojana 2023: सौर ऊर्जा सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म, लाभ

Leave a Comment