Bank of Baroda: Car Loan कैसे लें interest Rate

Emka News
8 Min Read
Car loan kaise le

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में बात करेंगे bank of baroda se Car Loan kaise le, interest Rate आज की तारीख में हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास खुद की कार हो लेकिन कार खरीदना इतना आसान नहीं है क्योंकि एक कार को खरीदने में लाखों रुपए के पैसे खर्च करने पड़ते हैं,

inline single

और इतने पैसे सभी व्यक्ति के पास नहीं होते हैं अगर आप भी अपना खुद का कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका सपना है तो आप आसानी से आज की तारीख में विभिन्न बैंकों से का लोन ले सकते हैं लेकिन हम आज इस पोस्ट में आपको bank of baroda से कार लोन कैसे लेंगे,

 उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे कि लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करेंगे, ब्याज की दर क्या होगी, लोन चुकाने की समय अवधि क्या होगी, लोन कितना मिलेगा, अगर आप इनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे पोस्ट को आखिर तक पढ़े चलिए शुरू करते हैं.

Bank of baroda car loan kya hai

अगर आप bank of baroda से एक कार लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर आपको आसानी से car लोन मिल जाएगा, यहां पर अधिकतम एक करोड़ तक का का लोन दिया जाता है,

inline single

यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर कैसा है उसके अनुसार ही आपको यहां पर कार खरीदने के लिए लोन दिया जाएगा सबसे बड़ी बातें कि यहां पर का लोन आपको 90% तक फाइनेंस किया जाएगा बाकी 10% आपको अपनी जेब से लगाना होगा,

Bank of baroda car loans चुकाने की समय अवधि

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको चुकाने के लिए अधिकतम 7 साल का समय दिया जाएगा उसके अंदर आपको अपनी पूरी कार लोन की राशि चुकानी होगी नहीं तो आपके car को बैंक के द्वारा जप्त कर लिया जाएगा,

inline single

Bank of baroda car loans की विशेषता 

  •  90 प्रतिशत तक का car loan फाइनेंस किया जाएगा
  • सस्ता ब्याज दर
  •  अधिकतम लोन अमाउंट up to 1 करोड़
  • कम डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं
  • . foreclosure charges आपको नहीं देना पड़ेगा
  • तत्काल लोन अप्रूवल
  • कम सिविल  स्कोर  पर भी लोन approved

Bank of baroda car interest rates 

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आपका जोड़ लेते हैं तो आपको यहां पर ब्याज 7% से लेकर अधिकतम 12% तक देना पड़ेगा ब्याज आपको कितना देना होगा इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां पर कितने रुपए का कार लोन ले गए हैं उसके अनुसार ही आपको यहां पर ब्याज चुकाना पड़ेगा I 

Bank of baroda car loans लेने की योग्यता

Bank of baroda अगर आपका लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक के द्वारा निम्नलिखित प्रकार की योग्यता का मापदंड निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार ही आपको बैंक कार लोन देगा आइए जानते हैं उन सब के बारे में- 

inline single
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए,
  •  उम्र 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए,

सिविल स्कोर कम से कम 700 या उससे ऊपर होना चाहिए

Bank Of baroda car loan देने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आप car loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट आपके पास होनी चाहिए तभी जाकर आपको यहां पर का लोन मिल पाएगा उन सभी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- 

inline single
  • पैन कार्ड वोटर कार्ड आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  • राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट आधार कार्ड वोटर कार्ड निवास प्रमाण पत्र के तौर पर
  • कार की कीमत कितनी है उसका विवरण
  • पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
  • . पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Bank of baroda car loans लेने की प्रोसेसिंग चार्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आपका लोन लेते हैं तो आपको यहां पर प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 2500 अधिकतम ₹10000 तक देना पड़ेगा प्रोसेसिंग फीस इस बात पर निर्भर करता है कि आपने यहां से कितने रुपए का लोन लिया है उसके अनुसार ही आपको यहां पर प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा I

Car loan kaise le
Car loan kaise le

bank of baroda se Car Loan लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर विजिट करना होगा
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जहां पर आपको vehicle loan के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा यहां पर आपको जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे
  • इसके बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा I 
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र जमा कर देना होगा
  • आप बैंक के अधिकारी आपको फोन करके बताया जाएगा कि आप को कितना लोन मिल सकता है उसके बाद आपको बैंक में आगे की प्रक्रिया के लिए जाना होगा,

icici Bank Home Loan: Home Loan कैसे लें icici bank मे, interest Rate

Sbi Asha Scholarship 2022 : Sbi दें रहा है 15000 कि Scholarship जानिये फॉर्म कैसे भरना है
Bank of Baroda Car Loan Apply Online
Bank of Baroda Car Loan Apply Online

Bank of baroda se Car Loan लेने की ऑफलाइन प्रक्रिया 

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर आपको ऑनलाइन लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके लिए ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और वहां पर जाकर कार लोन के लिए आवेदन करना होगा,

inline single

 इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और डॉक्यूमेंट के साथ अपना आवेदन पत्र ब्रांच में जमा कर देंगे इसके बाद ब्रांच के अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का वेरीफिकेशन करेंगे,

अगर आप यहां पर लोन लेने के योग होंगे तो आपको बैंक की तरफ से फोन आएगा कि आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बैंक आना है इस प्रकार आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा से car  लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं I 

inline single

Bank of baroda car loan helpline number 

बैंक ऑफ बड़ौदा से का लोन लेने में आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप किसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • 1800 22 33 44
  • 1800 258 44 55
  • 1800 102 44 55

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने जाना कि Bank of baroda मे car loan कैसे लेना होता है इसकी process हमने आज जानी है, अगर आपको कोई परेशानी आये तो आप हमें बता सकते है, और आप इस article को share जरूर करें ताकि लोगो को सहायता हो सके.

inline single

[sp_easyaccordion id=”22213″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
1 Comment