Airtel sim Me caller tune कैसे लगाये 2023 | Set Callertune in Airtel hindi

8 Min Read
Airtel sim Me caller tune कैसे लगाये

Airtel sim me caller tune कैसे लगाये, airtel sim callertune, airtel sim callertune 2023, Airtel callertune set hindi

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के तारीख में मोबाइल में कॉलर ट्यून का इस्तेमाल अधिकांश लोग कर रहे हैं ऐसे में अगर आप एक एयरटेल कंपनी के ग्राहक हैं और आप अपने एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना चाहते हैं लेकिन आपको उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है

और आप इंटरनेट पर एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें उसके बारे में सर्च करते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि वहां पर हम आपको बताएंगे कि आप  Airtel sim me caller tune kaise lagaye अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते 

Airtel sim me caller tune kaise लगाये

एयरटेल के सिम में अगर आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे बिंदु अंसार देंगे आइए जानते हैं

कॉल करके Airtel sim me caller tune

एयरटेल के सिम में अगर आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल से फोन करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून आसानी से सेट हो जाएगा अब आपके मन में सवाल आया कि नंबर कौन सा होगा,

तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आप 5787809 नंबर पर फोन करना होगा  जिसके बाद आपके सामने अभी भी प्रकार के कॉलर ट्यून का ऑप्शन आएंगे आप जिस भी कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे जिसके बाद आपके मोबाइल में वह कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा

Airtel sim Me caller tune कैसे लगाये

SMS के द्वारा Airtel sim me caller tune

एयरटेल के कॉलर ट्यून को अगर आप अपने मोबाइल में एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप s.m.s. का प्रयोग कर सकते हैं उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा,

और वहां पर SET <Movie Name> या <Song Name> Type करके 543215 पर Send कर दे। जिसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के कॉलर ट्यून आएंगे और आप जिस भी कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हैं उसका चयन कर ले I इसके बाद कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा,

USSD Code से Airtel sim me caller tune

USSD Code के द्वारा आप अपने मोबाइल में एयरटेल का कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के डायल पैड वाले ऑप्शन में जाना होगा और वहां पर जाकर आपको 678# लिखना होगा,

जिसके बाद आपके सामने कई प्रकार के कॉलर ट्यून का ऑप्शन आ जाएंगे और आप जिस भी कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हैं उसका चयन कर ले इस प्रकार वह आसानी से आपके मोबाइल में एक्टिवेट हो जाएगा I

Jio में caller tune कैसे set करें 2023 | Set Callertune in Jiotune

Png gas क्या है? Cng Png Gas Full Form in Hindi | Cng Png Lpg में क्या अंतर है ?

Wynk Music App से Airtel sim me caller tune

एयरटेल कॉलर ट्यून अपने मोबाइल में अगर एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप एयरटेल कंपनी के द्वारा लांच किया गया Wynk Music App का प्रयोग कर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि एक्टिवेट कैसे करेंगे तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं

एयरटेल के सिम में कोई भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं I अब आपके मन मे स्वाल आएगा की  अपने मोबाइल में कोई भी कॉलर ट्यून एक्टिवेट करें कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया क्या होगी तो उसका विवरण हम 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Wynk Music App को डाउनलोड करना होगा इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा
  • अब आपके मोबाइल में या डाउनलोड जाएगा उसे आप ओपन करेंगे आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिससे आपको एलाऊ करना है
  • अपनी भाषा का चयन करेंगे और done  के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे
  • जैसे ही आप इसे अपने मोबाइल में ओपन करेंगे आपको राइट साइड में हेलो ट्यून का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • जब आप इस एप्स को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करेंगे तो आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा आज तो आपको देना है और आपके मोबाइल नंबर तो ओटीपी आएगा उसे डालकर आपको लॉगइन करना होगा
  • अब आपके सामने कई सारे गाने का ऑप्शन आएगा आप जिस भी Song  hello tune  चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना होगा I 
  • जिसके बाद आपके मोबाइल में हैंडल ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा

Airtel में दूसरे की Caller Tune Copy करेंगे

अपने एयरटेल मोबाइल में एयरटेल कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉलर ट्यून को कॉपी करना होगा अब आपके मन मे सवाल आएगा की कॉपी कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि आप अपने दोस्त या परिवार के किसी भी व्यक्ति जो एयरटेल का मोबाइल इस्तेमाल करता है और उसके मोबाइल में एयरटेल का कॉलर ट्यून एक्टिवेट है आप उसे फोन करने के लिए कहेंगे जैसे ही वह फोन करेगा आपnअपने मोबाइल में* 9 दबाना जिसके बाद आपके मोबाइल में कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा I 

Airtel sim मे कॉलर ट्यून को Deactivate कैसे करेंगे

अभी तक आपने जाना कि एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून को एक्टिवेट कैसे करते हैं अब हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी कॉलर ट्यून को अपने एयरटेल मोबाइल में डीएक्टिव कैसे करेंगे अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको नीचे निम्नलिखित प्रकार के तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप डीएक्टिव कर सकते हैं आइए जानते हैं

Call करके Airtel sim me caller tune

आप अपने एयरटेल के सिम में किसी भी कॉलर ट्यून को डीएक्टिव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 198 या 121 से नंबर पर फोन करना होगा जिसके बाद आप आसानी से एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कोड एक्टिव कर सकते हैं I 

SMS करके Airtel sim me caller tune

S.m.s. के द्वारा आप आसानी से कॉलर ट्यून कोड  डीएक्टिव कर सकते हैं उसके लिए केवल आपको STOP लिखकर एयरटेल नंबर से 543211 पर Send कर देंगे I जिसके बाद आपका कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा

Wynk Music App Airtel sim me caller tune

Wynk Music App के माध्यम से एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल में ओपन करना है यहां पर आपको दो प्रकार का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा पहला चेंज हेलो ट्यून और दूसरा stop  हेलो ट्यून को दूसरा वाला ऑप्शन चैन करना है क्योंकि आप अपने हेलो ट्यून को डीएक्टिव करना चाहते हैं

[sp_easyaccordion id=”27848″]

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version