Aadhar Mitra का उपयोग कैसे करें ? | How to use Aadhar Mitra 2023

Emka News
5 Min Read
Aadhar Mitra का उपयोग कैसे करें

Aadhar Mitra का उपयोग कैसे करें? | How to use Aadhar Mitra 2022, नमस्कार दोस्तों हमारी इस वेबसाइट में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे कि आधार मित्र पोर्टल का यूज कैसे करते हैं UIDAI के पोर्टल पर एक ऑफिशियल आधार मित्र का एक फंक्शन आया है जब से यह फंक्शन आया है

inline single

 तो आप सभी के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि इसका यूज कैसे करें इसका उपयोग और इसके लाभ क्या है दोस्तों यह फंक्शन Ministry of electronic it जिसका नाम है आधार मित्र अब यह जो पोर्टल है यह Uidai के ऑफिशियल पोर्टल पर आप सभी को मिल जाएगा,

 इस पोर्टल के माध्यम से आपकी जो भी query है आधार से रिलेटेड किसी भी तरह की प्रॉब्लम है तो उसको आर्टिफिशियल AI मॉडल जो मशीन लर्निंग के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है उस के माध्यम से जो आपकी प्रॉब्लम होगी उसे इस पोर्टल के माध्यम से सॉल्व किया जाएगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.

Aadhar Mitra का उपयोग कैसे करें? | आधार मित्र के द्वारा क्या-क्या कर सकते हो.

  1.  दोस्तों यह जो सर्वेश है अगर आप अभी इस पोर्टल पर जाओगे तो इसका प्रयोग कर सकते हो यह अभी लाइव हो चुकी है जिसमें की अगर आपको  आधार कार्ड का enrollment Cheek करना हो, आधार कार्ड  Update कराया हो उसकी स्थिति जानना हो तो वो काम यहां पर कर सकते हो,
  2.  दूसरा जो आधार कार्ड का जो  PVC कार्ड है उसे आपने बुक किया हो उसका जो स्टेटस है वह यहां पर जान सकते हो,
  3.  तीसरा जो इसी के साथ में अगर आपको enrollment करना है बो काम यहां पर कर सकते हो या फिर किसी भी तरह के करेक्शन के लिए आधार सेंटर जाना हो तो उसकी इनफार्मेशन यहां पर ले सकते आप ले सकते हो,
  4.  चौथा जो आपको किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करानी हूं या फिर उसका स्टेटस जानना है वह भी काम जो यहां पर AI बेस्ड आधार मित्र होगा उसी के माध्यम से होने वाला है,

 आधार मित्र का उपयोग कैसे करें.

 दोस्तों इसका उपयोग करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या अपने मोबाइल Aadhar एप के द्वारा यह ऑप्शन आपको वहां मिल जाएगा तो मैं यहां आपको सारी जानकारी बताउगा.

inline single

Mukhya Mantri kisan kalyan yojana Full Detail आवेदन कैसे करें 2022

शासकीय योजनाओं का लाभ कैसे उठायें ? 2022
Aadhar Mitra का उपयोग कैसे करें
Aadhar Mitra का उपयोग कैसे करें

मोबाइल के माध्यम से कैसे करें aadhar Mitra

  1.  तो सबसे पहले अपने मोबाइल में जाना है और वहां आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को खोल लेना है.
  2. अब आपको बहा hindi lenguage भाषा को select करना है जिस भी lenguage आपको यूज़ करना है और.
  3. उसके बाद आपके सामने आधार की वेबसाईट आ जाएगी,
  4. उसके बाद आधार मित्र की जो सर्विस है उसे यूज़ करने के लिए आप सभी को एक logo देखने मिलेगा,
  5. आप सबको Simply उस logo पर क्लिक करना है,
  6. अब आप जैसी है क्लिक करोगे आप बहा देखोगे Walcome To Aadhar लिखा आ रहा होगा,
  7. उसी के निचे आपको एक Get Started का ऑप्शन मिलेगा आपको Simply आपको क्लिक करना है,
  8. अब आप जैसे है क्लिक करते हो आपके सामने एक creat का एक ऑप्शन खुल जाएगा,
  9. अब आपको जिस तरिके की भी आपको aadhar से सम्बधित जो भी प्रॉब्लम है भाई पे उसको select कर लेना है उसी के साथ आपको ऊपर भाई redimed message भी मिल जाते है
  10.  किसी तरह की आपको प्रॉब्लम है भाई आप type कर सकते हो.
Aadhar Mitra का उपयोग कैसे करें ? | How to use Aadhar Mitra 2022
Aadhar Mitra का उपयोग कैसे करें

तो बस आपको यहाँ पे यही सब करना है अगर आपको यह वेबसाइट आछी लगी तो हम आपके लिए ऐसे ही or नए interesteded artical लेकर आएंगे धन्यावाद दोस्तों.

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment