घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके

29 Min Read
घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके

घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके , घर बैठे पैसे कमाने के, online घर बैठे पैसे कमाने के तरिके.

Contents

घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके

घर पर रहकर काम शुरू करने के लिए हमारे पास कुछ न कुछ होना ज़रूरी होता है। घर बैठकर कमाई करने की स्थिति में आपको इन चीजों की विशेष कर अवश्यकता पड़ने वाली है।

घर बैठकर कमाने के लिए क्या होना जरुरी हैं

एक स्मार्टफोन मोबाइल, लैपटॉप बेहतर इन्टरनेट कनेक्शन बैंक/UPI/पेटीएम खाता आपके घर के किसी भी सदस्य का आदि का होना जरुरी है। किसी भी प्रकार की स्किल शुरुआत में ज़रूरी नहीं होती है। किसी भी काम शुरुआत में तो कोई भी एक्सपर्ट नहीं होता है।

लेकिन नीचे हमने जितने भी घर से कमाने के कुछ तरीके बताये हैं उनमे से केवल 4 से 5 तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपके पास थोड़ा तो उस चीज के बारे में Knowledge होनी ज़रूरी है।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीके 

आज इन्टरनेट की इस दुनिया में ऑनलाइन घर में बैठकर पैसा कमाने के कई तरीके एवं साधन हैं। लेकिन यहाँ पर हम आपको केवल कुछ तरीके बता रहे हैं। जिस पर विश्वास करके आप पैसे कमा सकते है। इन तरीकों से कोई भी स्टूडेंट,व्यक्ति और महिलाएं घर में बैठकर पैसे कमा सकती हैं।

ब्लॉग बनाकर घर बैठे पैसे कमाए,फ्रीलांस काम से घर बैठकर ऑनलाइन कमाई करे,युटूब के ज़रिये घर पर रहकर कमाए जा सकते हैं,गूगल ऐडसेंस के द्वारा घर से ढेरों रुपये कमाए,रेफ़रल सिस्टम से रोजाना घर बैठे बैठे मनी Earn करे,अपना सामान Online बेचकर कमाने का उपाय,इन्स्टाग्राम मैनेजर का काम करके पैसा कमाए, कंटेंट राइटिंग का काम करके,इन तरीकों में मुझे रेफरल सिस्टम और इन्स्टाग्राम वाला पैसा कमाने जरिया सबसे अच्छा और आसान लगता है।

 क्योंकि इन कामों में आपको एक रुपये का भी इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता है। यहाँ तक कि इनसे लेडीज भी कमा सकती हैं।

  • ब्लॉग्गिंग करके

  • Freelancing काम से

  • युट्युब के द्वारा

  • ऑनलाइन सर्वे करके

  • डिजिटल मार्केटिंग से

  • Refer एंड Earn प्रोग्राम से

  • वेब Designing से

  • विडियो Editing करके

  • कंटेंट राइटिंग करके

  • एफिलिएट Commission से

  • EBook बनाकर

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

जैसा की हमने पहले ही बताया इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप घर पर रहकर कमाई कर सकते हैं। लेकिन इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत और लग्न की जरूरत पड़ेगी। तभी आप अधिक रुपए कमा पाएंगे। जिनमें से कुछ तरीके निम्न है तो चलिए जानते है 2023 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए।

ब्लॉग्गिंग करके इन्टरनेट से कमाए

ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट को कहा जाता है जिसकी मदद से हम अपना ज्ञान या अनुभव दूसरों को बाँट सकते हैं। एक ब्लॉग पर बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट्स होते हैं जिन्हें लोग पढ़ते हैं। ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट्स लिखने के कार्य को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है। जो यह पोस्ट जिस चीज पढ़ रहे वह ब्लॉग है।

आज बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लाखों रूपये कमा रहे हैं। आजकल ऐसी कई  तकनीकें  हैं जो ब्लॉग्गिंग को और भी आसान बनाती हैं। WordPress या Blogger पर अपना ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं परन्तु इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी।

जब आपका ब्लॉग एडसेंस के लिए आप गूगल एडसेंस की Monetization के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं। अगर दिखाई दे रहे विज्ञापन पर कोई भी क्लिक करता है तो गूगल द्वारा आपको उसके कुछ पैसे दिए जाते हैं।

 जब आपके ब्लॉग में 100 डॉलर होने पर पैसो को आप अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।

आज और आने वाले 10 सालों में ब्लॉग्गिंग सबसे आसान घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है। पहले 4से 6 महीने में आपकी कमाई कुछ खास नहीं होगी। लेकिन जैसे-जैसे ब्लॉग पर समय बीतेगा आपकी Income भी बढ़ती जायेगी।

एफिलिएट मार्केटिंग करके,किसी ब्रांड को Promote करके,गूगल AdSense के द्वारा,पेटीएम कैश अर्निंग गेम्स एप्प को शेयर करके,रेफरल लिंक साझा करके इत्यादि। अगर आप Blogging करके गूगल AdSense के द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास खुद का Bank Account और PAN Card होना आवश्यक है।

घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके

फ्रीलान्स काम से पैसे कमाए

यदि आपके पास कोई बेहतर कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले को फ्रीलांसर कहा जाता है।

जैसे की आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग काम करते हैं और इस काम के बदले वह आपको कुछ पैसे देता है। 

फ्रीलांसिंग एक प्रकार जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्जी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर पहले से मौजूद हैं जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं। इसकी टॉप सूचि में कुछ बेबसाइट है।

Upwork,Freelancer.com,Toptal,Fiverr. Com,Iwriter,PeoplePerHour आपको इन फ्रीलांसिंग वेब साईट पर जाकर सबसे पहले अपना एक अकाउंट क्रिएट करना है।

इसके बाद आपको जिस चीज का ज्ञान है या आप जो भी सर्विस देना चाहते हैं उसके बारे में एक बढ़िया रिव्यु लिखिए । यदि क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा तो क्लाइंट आपकी सर्विस आर्डर करंगे और इस तरह से फ्रीलान्स वर्क के द्वारा आप घर बैठे हुए आपको पैसा आने लगेगा।

Freelancing में शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है आपको खुद Client ढूंढकर उनको अपना काम दिखाना पड़ता है। लेकिन यह सिर्फ पहले 10 से 15 क्लाइंट तक ही होता है।

उसके बाद Freelancing Site वाले आपके काम को अपने आप  एवं ऑटोमेटिक रुप से प्रमोट करने लगते हैं और आपकी घर बैठे बैठे इनकम धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। भारत में ऐसे हज़ारों की मात्रा में Freelancers हैं जो महीने में 50 हजार से 3 लाख तक अपने घर पर रहकर  कमाई कर रहे हैं।

जो लोग सोच रहे हैं की घर बैठे क्या करे तो उनके लिए फ्रीलान्सर वर्क बेहतरीन घर बैठे काम करने का उपाय है।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है | Digital Marketing in hindi 2023

Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये? 2023

 युट्युब के द्वारा पैसा कमाए 

ऑनलाइन वीडियो देखने वाले इस प्लेटफार्म पर प्रतिदिन हज़ारों वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किये जाते हैं। पहले लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता था कि यूट्यूब क्या है परन्तु आज को यूट्यूब के बारे में हर कोई जानता है।

आपने अगर यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखा है तो आपने जरूर उस पर कोई विज्ञापन भी देखा होगा। वास्तव में यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ भाग यूट्यूब चैनल के मालिक को देता है जिसके चैनल पर विज्ञापन दिखाया जाता है।

बहुत सारे यूट्यूबर्स चैनल के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। अपना यूट्यूब चैनल बना कर उसे ग्रो करें और फिर उस पर मोनेटाइज़ेशन को ऑन करके पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों ही गूगल द्वारा संचालित किये जाने बाले प्लेटफार्म हैं इसलिए दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम पूरा कर लेने के बाद आप गूगल एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आपके यूट्यूब चैनल पर आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिसके आपको कुछ पैसे मिलते हैं। ब्लॉग की तरह ही यूट्यूब चैनल पर भी न्यूनतम 100 डॉलर होने पर आप पैसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।बहुत सारे तरीकों से आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर आप इन तरीकों से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जिनमें गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके, पेड प्रमोशन की मदद से,एफिलिएट से,अपना कोर्स सेल करके,किसी एफिलिएट वाले ऐप/गेम को रेफ़र करके आदि तरीकों द्वारा आप आसानी से कमाई कर सकते है। इनमे ऐडसेंस वाला तरीका यूट्युब की तरफ से मिलता है और इसी के द्वारा बिना कुछ किये अधिकतम यूटुबर्स की कमाई होती है।

 लेकिन जब आपके पास पेड प्रमोशन आयेंगे तो आप कोलैबोरेशन करके एडसेंस अर्निंग से कई गुना ज्यादा कमा सकते हैं।यह बिना इन्वेस्टमेंट वाला वर्क है। 4 से 10 महीने या उससे अधिक का समय लग सकता है।

 इसके बाद बढ़िया कमाई कर सकेंगे। यूटूब 1000 Views के 3 से 10 डॉलर देता है। लेकिन यह आपके Video की केटेगरी पर डिपेंड करता है। 

तो ऐसे में यदि आपके Channel के सारे विडियो को मिलाकर 1से 2 लाख Views आते हैं तो आपकी Earning लगभग 40 से 60 USD के बीच होगी। यानी की भारतीय रुपेय में 3000 से 4500 रुपये प्रति दिन की कमाई होगी। इसके द्वारा आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

 Writing एक ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का एक जरिया हो सकता है।

घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके

ब्लॉग्गिंग करके इन्टरनेट से कमाए

ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट को कहा जाता है जिसकी मदद से हम अपना ज्ञान या अनुभव दूसरों को बाँट सकते हैं। एक ब्लॉग पर बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट्स होते हैं जिन्हें लोग पढ़ते हैं। ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट्स लिखने के कार्य को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है। जो यह पोस्ट जिस चीज पढ़ रहे वह ब्लॉग है।

आज बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लाखों रूपये कमा रहे हैं। आजकल ऐसी कई  तकनीकें  हैं जो ब्लॉग्गिंग को और भी आसान बनाती हैं। WordPress या Blogger पर अपना ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं परन्तु इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी।

जब आपका ब्लॉग एडसेंस के लिए आप गूगल एडसेंस की Monetization के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं। अगर दिखाई दे रहे विज्ञापन पर कोई भी क्लिक करता है तो गूगल द्वारा आपको उसके कुछ पैसे दिए जाते हैं।

 जब आपके ब्लॉग में 100 डॉलर होने पर पैसो को आप अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।

आज और आने वाले 10 सालों में ब्लॉग्गिंग सबसे आसान घर बैठे पैसे कमाने का तरीका है। पहले 4से 6 महीने में आपकी कमाई कुछ खास नहीं होगी। लेकिन जैसे-जैसे ब्लॉग पर समय बीतेगा आपकी Income भी बढ़ती जायेगी।

एफिलिएट मार्केटिंग करके,किसी ब्रांड को Promote करके,गूगल AdSense के द्वारा,पेटीएम कैश अर्निंग गेम्स एप्प को शेयर करके,रेफरल लिंक साझा करके इत्यादि। अगर आप Blogging करके गूगल AdSense के द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास खुद का Bank Account और PAN Card होना आवश्यक है।

फ्रीलान्स काम से पैसे कमाए

यदि आपके पास कोई बेहतर कला या कौशल है तो उसका Freelancing में उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले को फ्रीलांसर कहा जाता है।

जैसे की आपको अच्छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग काम करते हैं और इस काम के बदले वह आपको कुछ पैसे देता है। 

फ्रीलांसिंग एक प्रकार जॉब नहीं है बल्कि इसे आप अपनी मर्जी से कर सकते हैं। ऐसी बहुत सारी वेबसाइटें इंटरनेट पर पहले से मौजूद हैं जो India में फ्रीलांसर के लिए कार्य प्रदान करती हैं। इसकी टॉप सूचि में कुछ बेबसाइट है।

Upwork,Freelancer.com,Toptal,Fiverr. Com,Iwriter,PeoplePerHour आपको इन फ्रीलांसिंग वेब साईट पर जाकर सबसे पहले अपना एक अकाउंट क्रिएट करना है।

इसके बाद आपको जिस चीज का ज्ञान है या आप जो भी सर्विस देना चाहते हैं उसके बारे में एक बढ़िया रिव्यु लिखिए । यदि क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा तो क्लाइंट आपकी सर्विस आर्डर करंगे और इस तरह से फ्रीलान्स वर्क के द्वारा आप घर बैठे हुए आपको पैसा आने लगेगा।

Freelancing में शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है आपको खुद Client ढूंढकर उनको अपना काम दिखाना पड़ता है। लेकिन यह सिर्फ पहले 10 से 15 क्लाइंट तक ही होता है।

उसके बाद Freelancing Site वाले आपके काम को अपने आप  एवं ऑटोमेटिक रुप से प्रमोट करने लगते हैं और आपकी घर बैठे बैठे इनकम धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। भारत में ऐसे हज़ारों की मात्रा में Freelancers हैं जो महीने में 50 हजार से 3 लाख तक अपने घर पर रहकर  कमाई कर रहे हैं।

जो लोग सोच रहे हैं की घर बैठे क्या करे तो उनके लिए फ्रीलान्सर वर्क बेहतरीन घर बैठे काम करने का उपाय है।

 युट्युब के द्वारा पैसा कमाए 

ऑनलाइन वीडियो देखने वाले इस प्लेटफार्म पर प्रतिदिन हज़ारों वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किये जाते हैं। पहले लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता था कि यूट्यूब क्या है परन्तु आज को यूट्यूब के बारे में हर कोई जानता है।

आपने अगर यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखा है तो आपने जरूर उस पर कोई विज्ञापन भी देखा होगा। वास्तव में यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ भाग यूट्यूब चैनल के मालिक को देता है जिसके चैनल पर विज्ञापन दिखाया जाता है।

बहुत सारे यूट्यूबर्स चैनल के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। अपना यूट्यूब चैनल बना कर उसे ग्रो करें और फिर उस पर मोनेटाइज़ेशन को ऑन करके पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगर और यूट्यूब दोनों ही गूगल द्वारा संचालित किये जाने बाले प्लेटफार्म हैं इसलिए दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वाच टाइम पूरा कर लेने के बाद आप गूगल एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आपके यूट्यूब चैनल पर आपकी वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिसके आपको कुछ पैसे मिलते हैं। ब्लॉग की तरह ही यूट्यूब चैनल पर भी न्यूनतम 100 डॉलर होने पर आप पैसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।बहुत सारे तरीकों से आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर आप इन तरीकों से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जिनमें गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके, पेड प्रमोशन की मदद से,एफिलिएट से,अपना कोर्स सेल करके,किसी एफिलिएट वाले ऐप/गेम को रेफ़र करके आदि तरीकों द्वारा आप आसानी से कमाई कर सकते है। इनमे ऐडसेंस वाला तरीका यूट्युब की तरफ से मिलता है और इसी के द्वारा बिना कुछ किये अधिकतम यूटुबर्स की कमाई होती है।

 लेकिन जब आपके पास पेड प्रमोशन आयेंगे तो आप कोलैबोरेशन करके एडसेंस अर्निंग से कई गुना ज्यादा कमा सकते हैं।यह बिना इन्वेस्टमेंट वाला वर्क है। 4 से 10 महीने या उससे अधिक का समय लग सकता है।

 इसके बाद बढ़िया कमाई कर सकेंगे। यूटूब 1000 Views के 3 से 10 डॉलर देता है। लेकिन यह आपके Video की केटेगरी पर डिपेंड करता है। 

तो ऐसे में यदि आपके Channel के सारे विडियो को मिलाकर 1से 2 लाख Views आते हैं तो आपकी Earning लगभग 40 से 60 USD के बीच होगी। यानी की भारतीय रुपेय में 3000 से 4500 रुपये प्रति दिन की कमाई होगी। इसके द्वारा आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

 गूगल ऐडसेंस के द्वारा पैसे कमाए 

आपने बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉग पर अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन ज़रूर देखे होंगे। आपको बता दूँ की ये सारे विज्ञापन गूगल ऐडसेंस के ही होते हैं। ऐसे में जब आप ही के जैसे ही विज्ञापन पर क्लिक करते हैं तो उस वेबसाइट के मालिक को गूगल ऐडसेंस पैसा देता है।

ऐडसेंस को गूगल कंपनी ने आप और हम लोगों के लिए घर बैठकर पैसा कमाने का जरिया बनाया है। आप इसके द्वारा अपने ऑनलाइन काम को मोनेटाइज कर सकते हैं। यहाँ तक की बड़े-बड़े न्यूज़ साईट पर भी AdSense के ही विज्ञापन चलते हैं जिससे उनकी मोटी कमाई होती है।

आप गूगल के ऐड को इन स्थानों पर लगाकर घर से फ्री में कमाई कर सकते हैं। आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर,आपके YouTube चैनल और YT Shorts विडियो में,कोई एप्लीकेशन या गेम के अन्दर,ऑनलाइन सवाल जवाब फोरम बनाकर आदि।

जब आप इस पर काम करना शुरू करते हैं तो आपको अपने जीमेल अकाउंट द्वारा  गूगल AdSense की अप्रूवल लेने के लिए अप्लाई करना पड़ता है। जब आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है तो आप इसके द्वारा एड लगाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

एडसेंस इंडिया अमूमन हिंदी ब्लॉग पर प्रत्येक क्लिक के 0.02 से 0.20 डॉलर तक देता है। वही इसका CPC इंग्लिश ब्लॉग पर $0.70/क्लिक तक मिलता है। आप इसके द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

ऑनलाइन सर्वे करके घर बैठे पैसे कमाए 

ऑनलाइन डाटा एकत्रित करने का सबसे आसान तरीका सर्वे करना है। बहुत सारी वेबसाइटें ऐसी भी हैं जोकि ऑनलाइन सर्वे कार्य करवाती हैं और इन सर्वे के कार्य को  पूरा करने के बदले हमें कुछ पैसे देती हैं। इसे पेड सर्वे भी कहा जाता है। आप एक सर्वे को पूरा करने पर 1 से 2 अमेरिकी डॉलर प्रति सर्वे पूरा करने पर कमा सकते हैं।

सर्वे पुरे करने पर पैसे देने वाली कुछ बढ़िया वेबसाइटें निम्न हैं

YSense (Clixsense),Survey Junkie,The Panel Station,Toluna Surveys,Opinion World, SwagBucks Answers

यह तो पूरी तरह से आप कितना समय देते है उस पर निर्भर करता है।

एक सर्वे का पूरा करने की अवधि 15 मिनट का होता है और अधिकांश Survey Sites प्रत्येक सर्वे के 1से 2डॉलर तक Pay करती हैं।

अगर आप दिन में दो Survey भी पूरा करते हैं तो आपका 3 से 4 डॉलर कहीं नहीं जाएगा। आप 150 से 250 रुपये रोजाना घर पर बैठे कर मोबाइल से कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाए

पहले के समय में उत्पादों की मार्केटिंग लोगों घर-घर जाकर की जाती थी। लेकिन डिजिटल अंतर्गत अब मार्केटिंग भी ऑनलाइन की जाती है जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम अपने उत्पादों की जानकारी सीधे उनके पास पहुंचा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक, गूगल और यूट्यूब आदि का सहारा लिया जाता है।

 डिजिटल मार्केटर्स की मांग प्रबल रूप से देखने को मिल रही है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं जो बिलकुल मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं। जिसके द्वारा आप मुक्त में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते है।

 अगर हम इसके शुरुआत के वेतन की बात करें तो एक डिजिटल मार्केटर शुरुआत में 20000 रूपये प्रतिमाह हो सकती है।

 Digital Marketing अपने आप में बहुत बडा एक दरिया है। इस फील्ड में आप कितना कमा पाएंगे घर पर रहकर इसकी कोई सीमा नहीं है। आप इससे 1 साल के भीतर लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह आपके सीखने ने की क्षमता और लग्न पर निर्भर करता है।

यह एक हाई डिमांड वाली Job और Business दोनों है। आप इसे घर बैठे पैसा कमाने का सरल जरिया बना सकते हैं।

Refer एंड Earn प्रोग्राम से घर बैठे पैसा कमा सकते है

बहुत सारे एप्स और वेबसाइट पर यूज़र्स बढ़ाने के लिए Refer and Earn प्रोग्राम चलाते हैं जिसके तहत आपको अपने दोस्त या किसी यूज़र को अपने रेफ़रल लिंक से उस एप एवं वेबसाइट को ज्वाइन करवाना होता है और बदले में वे आपको कुछ पैसे कमीशन के रुप में देते है।

अगर आपके पास व्हाट्सप्प, फेसबुक और टेलीग्राम आदि पर आपके ग्रुप हैं जिसमें बहुत सारे मेंबर्स जुड़े है तो Refer एंड Earn के इस प्रोग्राम के द्वारा आप घर में बैठ कर बहुत पैसे कमा सकते हैं।

 वेब Designing से पैसे कैसे कमाए 

इंटरनेट पर वर्तमान में बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं और प्रत्येक वेबसाइट का मालिक चाहता है कि विज़िटर अधिक से अधिक समय पर उसकी वेबसाइट पर दे । इसके लिए वेबसाइट को अधिक आकर्षित बनाना होता है जो कि एक वेब डिज़ाइनर का काम होता है।

इसके लिए वेब डिज़ाइनर द्वारा अलग-अलग भाषाओँ जैसे HTML, CSS, JavaScript और Bootstrap आदि का उपयोग किया जाता है। वेब डिज़ाइनर काम सीख कर आप फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या जॉब भी कर सकते हैं।

एक नए वेब-डिज़ाइनर की शुरुआत में वेतन 15000 से 20000 के आस-पास हो सकती है।

अगर आप एक बढ़िया आल राउंडर वेब डिज़ाइनर है तो आप शुरुआत में 1.5 लाख से 5.1 लाख तक वार्षिक सैलरी भी उठा सकते हैं।

वही जब आपके पास अधिक वर्षों का एक्सपीरियंस हो जाता है तो आप इससे अधिक सैलरी Package ऑफर किया जा सकता है।

अगर अप इस फील्ड में अधिक इंटरेस्टेड हैं तो आप यहाँ से Web Design सीख सकते हैं।

WebFlow,University,Udemy,W3Schools,YouTube,वीडियोस आदि कुछ प्रमुख है।

 विडियो Editing करके पैसे कामाए 

वीडियो को बनाना तो सभी के लिए आसान होता है लेकिन जब वीडियो हम ऑनलाइन कहीं पर अपलोड कर रहे होते हैं तो वीडियो को कांट छांट कर सही से बनाकर अपलोड करना होता है ताकी वीडियो को अधिक आकर्षक बनाया जा सके।

 इस कार्य को करने को वीडियो एडिटिंग कहा जाता है और वीडियो एडिटिंग करने वाले को वीडियो एडिटर के नाम से जाना जाता है।

यूट्यूब चैनल्स, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां और न्यूज़ चैनलों पर वीडियो एडिटर्स की बहुत अधिक मांग रहती है। इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग करना सीखना चाहिए और इस कार्य में प्रोफेशनल माहिर होना होगा।

एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर का शुरुआत का वेतन 25 से 30 हज़ार रूपये तक हो सकता है। इसके अतिरिक्त फ्रीलांसर के रूप में वीडियो एडिटिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।

इन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स को जरूर सीख चाहिए Adobe Premiere Pro,CyberLink PowerDirector 365,Final Cut Pro,Filmora,KineMaster For Mobile

आदि विडियो एडिटिंग यह घर बैठे कमाने का ऑनलाइन तरीका है। इसलिए आप इस काम को कहीं से भी आसानी से कर सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग करके 

किसी भी विषय पर अच्छे तरीके से किसी विषय के बारे में लिखने की कला को कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। अगर आपकी रूचि लिखने में है तो आप इसके द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारी वेबसाइटें और एप्स Content Writers को हायर करती हैं।

Content Writers को प्रति शब्द के अनुसार पैसे देते हैं। एक अच्छे Content Writer की शुरुआत में लगभग 14से 20 पैसे प्रति शब्द तक हो सकती है और आप Content Writer के रूप में जॉब भी कर सकते हैं जिसका शुरूआत का वेतन कम से कम 7000 रूपये हो सकता है। इंटरनेट से आप Content Writer जॉब ढूंढ सकते हैं।

एफिलिएट Commission से पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा हम किसी कंपनी के उत्पादों के लिंक्स शेयर करते हैं और अगर कोई हमारे लिंक द्वारा उस उत्पाद को खरीदता है तो वह कंपनी हमें कुछ कमीशन देती है। 

आपके पास एक ऐसा ग्रुप एवं पेज है जिसमें गैजेट्स से संबंधित बात होती है तो आप गैजेट्स के एफिलिएट लिंक को शेयर करके आप कमाई कर सकते हैं।

आप यूट्यूब, ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी एफिलिएट लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। कुछ प्रसिद्ध एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट प्लेटफार्म हैं Amazon Affiliate

INRDeals,MaxBounty,ClickBank,

Network,Flipkart एफिलिएट,ShareASale 

DigiStore24 Online, आदि इसके द्वारा महीने के 50000 से 200000 डॉलर तक earn करते है।

 EBook बनाकर पैसे कमाए 

अगर किसी फिजिकल बुक को अगर डिजिटल फॉर्मेट रूप दे दिया जाए तो उसे ईबुक कहा जाता है। अगर आप किसी ख़ास विषय के बारे में जानकारी रखते हैं तो ई-बुक को लिखकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें सबसे पहले आपको ईबुक बनाकर तैयार कर लेनी है और फिर उसे पब्लिश कर सकते हैं।

 सबसे पहले आपको इन पर अपने EBook को पब्लिश करके सोशल मीडिया, ग्रुप, विडियो इत्यादि के माध्यम से प्रचार करना है। अगर आपकी ई-बुक वायरल हो जाती है तो आप  Publication भी लांच कर सकते हैं।

 इसमें बहुत से माध्यमों से ईबुक से पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी ईबुक इन प्लेटफॉर्म्स पर भी बेच सकते हैं Instamojo,Amazon Kindle Store, Feiyr.com,Google Play Book Store अगर आपके पास अच्छा कैमरा वाला मोबाइल है तो आप इसके द्वारा घर पर रहकर पैसा कमाने का जरिया बना सकते हैं। 

[sp_easyaccordion id=”28435″]

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version